Elvish Yadav Case: 'स्वैग' और 'भौकाल' दिखाना चाहते थे एल्विश यादव? सामने आई सांपों का जहर सप्लाई करने की असल वजह!
Elvish Yadav Case: एल्विश यादव को 14 दिनों की हिरासत में लुक्सर जेल में रखा गया है. इस दौरान उनसे पूछताछ जारी है जिसमें कई खुलासे हुए हैं. अब एल्विश के सांपों का जहर सप्लाई करने की वजह भी सामने आई है.
![Elvish Yadav Case: 'स्वैग' और 'भौकाल' दिखाना चाहते थे एल्विश यादव? सामने आई सांपों का जहर सप्लाई करने की असल वजह! elvish yadav supplied snake venom case in rave parties to form swag and bhaukal among fans Elvish Yadav Case: 'स्वैग' और 'भौकाल' दिखाना चाहते थे एल्विश यादव? सामने आई सांपों का जहर सप्लाई करने की असल वजह!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/19/06c9bd5995c1c95eda4a6268f5c1e4f31710825299206646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Elvish Yadav Snake Venom Case: एल्विश यादव को सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में 14 दिन की रिमांड पर भेजा गया है. यूट्यूबर को 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. जिसके बाद कोर्ट ने वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट 1972 के तहत एल्विश को हिरासत में भेज दिया गया था. अब जेल से एल्विश यादव से जुड़ी अपडेट्स सामने आ रही है जिसमें यूट्यूबर के रेव पार्टीज में सांपों का जहर सप्लाई करने की असल वजह का भी खुलासा हुआ है.
पहले खबर आई थी कि जेल में एल्विश यादव ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. हालांति अब जानकारी मिली है कि बिग बॉस ओटीटी 2 विनर ने अब तक अपना जुर्म नहीं माना है. इंडियन एक्सप्रेस को एक पुलिस सूत्र ने कहा, पूछताछ के दौरान, यादव ने जुर्म कबूल नहीं किया, लेकिन हमारे पास बहुत सारे सबूत हैं. उसके लिए, यह बयान देना था कि उसे 'स्वैग' या 'भौकाल' बनाने के लिए उसने ऐसा किया है.
इमेज के लिए सप्लाई किया जहर!
सूत्र ने आगे कहा- 'एल्विश यादव अपने फैंस के बीच एक ऐसे शख्स की इमेज बनाना जो कानून-प्रवर्तन एजेंसियों से बिल्कुल डरता नहीं है और जो चाहे वह कर सकता है.' बता दें कि इससे पहले जेल अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह ने जागरण को बताया था कि एल्विश को फिलहाल क्वारंटाइन बैरक में रखा गया है. उन्हें जल्द ही जनरल बैरक में ले जाया जाएगा. एल्विश को जेल के मेनू से खाना परोसा जाता था जिसमें पूरी, सब्जी और हलवा शामिल था.
जेल में ऐसी रही एल्विश की पहली रात
अरुण प्रताप सिंह ने आगे कहा- 'जेल में एल्विश की पहली रात नींद हराम रही थी. वह बेचैन था और रात का ज्यादातर वक्त जागते हुए बिताया. दूसरे कैदी उसके बारे में चर्चा कर रहे हैं.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)