Emergency OTT Right: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप लेकिन ओटीटी पर मिली मोटी डील, इतने करोड़ में बिके कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' के राइट्स
Emergency OTT Right: कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई और अब ओटीटी पर रिलीज हो गई है.

Emergency OTT Right: कंगना रनौत को अपनी फिल्म इमरजेंसी को रिलीज कराने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी थी. इस पॉलिटिकल ड्रामा को लेकर बहुत कंट्रोवर्सी हुई थी. जिसके बाद इस फिल्म को 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. लंबे समय तक कंट्रोवर्सी में रहन के बाद जब इमरजेंसी सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो फ्लॉप साबित हुई थी. सिनेमाघरों पर फ्लॉप होने के बाद अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. ओटीटी पर इस इमरजेंसी को मोटी रकम मिली है.
रिलीज के दो महीने बाद कंगना रनौत की इमरजेंसी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म की कुछ खास तारीफ नहीं हुई थी लेकिन कंगना को डिजिटल राइट्स के लिए अच्छी रकम मिल गई है.
इतने में बिके ओटीटी राइट्स
123 तेलुगू डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक नेटफ्लिक्स ने फिल्म के डिजिटल राइट्स के लिए 80 करोड़ की मोटी रकम दी है. इस डील ने कंगना और उनकी टीम को सेफ फाइनेंशियल पोजिशन में रखा है, क्योंकि उन्होंने ज़ी स्टूडियोज़ के साथ मिलकर फिल्म को को-प्रोड्यूस किया है.
बॉक्स ऑफिस पर की इतनी कमाई
कंगना रनौत की इमरजेंसी की बात करें तो ये सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक इसने इंडिया में सिर्फ 18.35 करोड़ का कलेक्शन किया है. जो बहुत ही ज्यादा कम है. फिल्म के बजट की बात करें तो ये 60 करोड़ में बनकर तैयार हुई थी. कंगना ने डिजिटल राइट्स से ही फिल्म का पूरा बजट निकाल लिया है.
इमरजेंसी को कंगना रनौत ने खुद डायरेक्ट किया है. इसमें कंगना के साथ अनुपम खेर, सतीश कौशिक, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े समेत कई कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आए थे. इमरजेंसी में कंगना रनौत भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आईं थीं. उन्होंने इंदिरा गांधी के लुक का ट्रांसफॉर्मेशन भी लोगों को दिखाया था. जो काफी इंप्रेस करने वाला था मगर अपनी एक्टिंग का जादू कंगना नहीं चला पाईं.
ये भी पढ़ें: Eid 2025: ईद पर लगना है चांद का टुकड़ा तो आपके लिए परफेक्ट है ये हेयरस्टाइल, चुरा सकते हैं इन एक्ट्रेसेस से आईडिया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

