ऑस्कर में सबसे ज्यादा कैटेगरी में नॉमिनेट हुई फिल्म Everything Everywhere All, जानिए OTT पर कहां देख सकते हैं?
Oscar 2023: ऑस्कर 2023 के लिए सबसे ज्यादा कैटेगरी में नॉमिनेट होने वाली फिल्म 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस' रही है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस फिल्म को ओटीटी पर कहां देख सकते हैं.
Everything Everywhere All At Once OTT: दुनिया के सबसे बड़े फिल्म अवॉर्ड्स ऑस्कर 2023 (Oscar 2023) की नॉमिनेशन का एलान 24 जनवरी यानी कल किया गया है. 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स नॉमिनेशन में सबसे ज्यादा कामयाबी फिल्म 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस' (Everything Everywhere All At Once) तो मिली है. ऑस्कर 2023 के लिए 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस' को 11 अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आप इस शानदार फिल्म को किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस'
ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 में 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस' ने 11 कैटेगरी में नॉमिनेट होकर इस फिल्म ने इतिहास रच दिया है. ऐसे में अब हर किसी की निगाहें 12 मार्च को होने वाले ऑस्कर अवॉर्ड्स पर बनी हुई हैं. जिसमें ये देखना दिलचस्प रहेगा कि हॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर डेनियन क्वान और डेनियल शाइनर्ट की फिल्म 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस' किन-किन कैटेगरी में जीत हासिल कर पाएगी.
लेकिन इससे पहले अगर आप 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस' को घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखना चाहते हैं तो आपको ये फिल्म मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आसानी से देखने को मिल जाएगी. अगर आपके पास प्राइम वीडियो को सब्सक्रिप्शन है तो आप फ्री में 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस' का लुत्फ उठा सकते हैं और ये जान सकते हैं कि आखिर इस फिल्म में ऐसी क्या बात है जो इसे ऑस्कर की 11 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है.
भारत की तरफ से इन फिल्मों को मिली ऑस्कर में एंट्री
वहीं बात की जाए भारत की तरफ से ऑस्कर 2023 (Oscar 2023) के लिए नॉमिनेट होने वाली फिल्मों की तो साउथ सुपरस्टार एस एस राजामौली की फिल्म 'आर आर आर' (RRR) के 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) सॉन्ग को 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में जगह मिली है. जबकि बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म कैटेगरी में शौनक सेन की 'ऑल दैट ब्रीथ्स' और 'द एलीफेंट व्हिस्परर्स' को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है.
यह भी पढ़ें- Pathaan Release: 'पठान' Shah Rukh Khan को नहीं हिला पाया कंट्रोवर्सी का बवंडर, जानिए इंतजार से बवाल तक की पूरी कहानी