Fabulous Lives Of Bollywood Wives: 'फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' सीजन 2 की रिलीज डेट आई सामने, जानें कब और कहां देख सकते हैं
Fabulous Lives Of Bollywood Wives Season 2: पहले सीजन के हिट होने के बाद अब 'फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' के दूसरे सीजन की रिलीज डेट सामने आ गई है. तो चलिए जान लेते हैं कि आप इसे कब और कहां देख सकेंगे.
![Fabulous Lives Of Bollywood Wives: 'फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' सीजन 2 की रिलीज डेट आई सामने, जानें कब और कहां देख सकते हैं Fabulous Lives Of Bollywood Wives Season 2 release date announce know details Fabulous Lives Of Bollywood Wives: 'फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' सीजन 2 की रिलीज डेट आई सामने, जानें कब और कहां देख सकते हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/11/42451d883d5e1d9db17480594c052bab1660208809395464_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Fabulous Lives Of Bollywood Wives Season 2 Release Date: पर्दे पर फिल्मी सितारों की लाइफ काफी चकाचौंध भरी होती है, लेकिन क्या उनकी पर्सनल लाइफ भी वैसी ही होती है? अगर आप भी ये जानना चाहते हैं तो आपके लिए एक बार फिर से 'फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' वापस आ रहा है. दरअसल, इस शो के दूसरे सीजन के रिलीज डेट की घोषणा हो चुकी है.
साल 2020 में आया था पहला सीजन
'फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' का पहला सीजन साल 2020 में आया था, जिसमें नीलम कोठारी (Neelam Kothari), महीप कपूर (Maheep Kapoor), भावना पांडे (Bhavana Pandey) और सीमा सजदेह (Seema Sajdeh) नज़र आईं थीं. इस शो में दिखाया गया था कि बॉलीवुड एक्टर्स के बीवियों की जिंदगी कैसी होती है? वो अपने करियर और घर परिवार को कैसे मैनेज करती हैं? वो कैसी लाइफस्टाइसल जीती हैं? कुल मिलकार इस शो में सितारों के ‘बिहाइंड द कैमरा लाइफ’ पर बात होती है. करण जौहर के द्वारा प्रोड्यूस किए गए इस शो के पहले सीजन को काफी पसंद किया गया था, जिसके बाद अब दूसरे सीजन की रिलीज डेट सामने आ चुकी है.
View this post on Instagram
कब रिलीज हो रहा है सीजन 2
'फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स सीजन 2' (Fabulous Lives Of Bollywood Wives Season 2) को पहले सीजन की तरह ही नेटफ्लिक्स पर ही देख जा सकेगा. बता दें, ये सीजन 2 सिंतबर से शुरू होने जा रहा है, जिसकी जानकारी करण जौहर (Karan Johar) ने इंस्टाग्राम पर शो का एक पोस्टर शेयर करते हुए दी है.
View this post on Instagram
हाल ही में सामने आया था टीजर
गौरतलब है कि हाल ही में 'फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स सीजन 2' का टीजर सामने आया था, जिसमें नीलम कोठारी (Neelam Kothari), महीप कपूर (Maheep Kapoor), भावना पांडे (Bhavana Pandey) और सीमा सजदेह (Seema Sajdeh) सेक्स लाइफ पर बात करते हुए दिखाई दी थीं. इनके अलावा एक्टर समीर सोनी (Samir Soni) और संजय कपूर (Sanjay Kapoor) भी नज़र आए थे.
ये भी पढ़ें-
Raksha Bandhan Review : मज़बूत मैसेज देती है अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन', रुला देगी फिल्म की कहानी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)