अमिताभ बच्चन से पहली बार मिलने के बाद नौकरी से हाथ धो बैठे थे 'पंचायत' के प्रल्हाद चा, सुनाया था मजेदार किस्सा
Panchayat 3 Prahladcha: प्रल्हाद चा का किरदार निभाने वाले फैसल मलिक ने एक बार अमिताभ बच्चन से जुड़ा किस्सा सुनाया था. उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Faisal Malik Recall First Meeting To Amitabh Bachchan: वेब सीरीज पंचायत 3 इन दिनों हर जगह छाई हुई है. सीरीज का तीसरा सीजन हाल ही में रिलीज हुआ है और हर कोई इसके किरदारों की तारीफ करते नहीं रुक रहा है. शो में इस बार भी प्रल्हाद चा ने लोगों का दिल जीत लिया है. पंचायत में काम करने से पहले फैसल मलिक ने कई फिल्मों और वेब सीरीज में छोटे-मोटे रोल भी निभाए हैं. इतना ही नहीं वो अनुराग कश्यप की गैंग्स ऑफ वासेपुर में भी नजर आए थे. फैसल का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बता रहे हैं कि कैसे वो अमिताभ बच्चन से पहली बार मिले थे और बिग बी को सच बोलने के बाद उनकी नौकरी चली गई थी.
लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में फैसल ने बताया कि वो अनुराग कश्यप के साथ एक शो के लिए बिग बी से मिलने के लिए गए थे. उन्होंने कहा- 'मैं आधा एक्साइटेड था क्योंकि मैं बच्चन साहब से मिलने जा रहा था. जैसे ही मैंने उन्हें देखा, तब मैंने सोचा भाड़ में जाए काम पहले मैंने ऑटोग्राफ के लिए अपनी कॉपी उन्हें दे दी.'
बिग बी के घर खाया खूब खाना
फैसल ने अमिताभ बच्चन के घर की खातिरदारी की तारीफ की. उन्होंने कहा-'बिग बी के घर खाना आता जा रहा था. आप एक डिश खत्म नहीं कर पाओगे तब तक वहां दूसरी आ रही थी. मैंने उन्हें बताया कि मैं इलाहाबाद से हूं और वो मुझसे बात करने लगे. उसके बाद उन्होंने मुझसे पूछा तिल के लड्डू खाओगे. मुझे लगा वो अपनी उम्र की वजह से नहीं खा पाएंगे. सॉरी मुझे ये नहीं कहना चाहिए लेकिन जैसे ही लड्डू आए उन्होंने मुझसे पहले ही दो खा लिए. मुझे लगा वो उम्र को लेकर झूठ बोल रहे हैं. वो तो अभी भी बहुत जवान हैं.'
नौकरी से धोना पड़ा था
फैसल ने आगे कहा- ' स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन के दौरान जो इंसान स्क्रिप्ट सुना रहा था वो ओवरकॉन्फिडेंट था लेकिन बिग बी ने पेज 62 पर गलती पकड़ ली. उन्हें 120 पेज की स्क्रिप्ट याद थी. उन्होंने गलती बताने के लिए स्क्रिप्ट भी नहीं देखी. स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन के बाद बिग बी ने पूछा- आप क्या सोच रहे हैं ये हम कब शूट करेंगे? मैंने ईमानदारी से जवाब दिया- सर हम इसे अभी शूट नहीं कर सकते हैं. हम छह महीने बाद ये शूट करेंगे. जब मीटिंग खत्म करके हम नीचे आए तो मुझे कहा गया- तुम इस प्रोजेक्ट पर काम नहीं करोगे, तुम इसे छोड़ दो, क्योंकि मैंने सच बोल दिया था.'