परिवार संग देखें ये 5 शो, न तो लगाना पड़ेगा ईयरफोन और न ही बंद करनी पड़ेगी लाइट, होगा फील गुड
Family Shows on OTT: आज के दौर में फिल्मों से ज्यादा लोग वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताएंगे जिन्हें फैमिली के साथ देखा जा सकता है.
![परिवार संग देखें ये 5 शो, न तो लगाना पड़ेगा ईयरफोन और न ही बंद करनी पड़ेगी लाइट, होगा फील गुड Family Shows on ott watch sony liv prime video netflix zee5 like panchayat gullak ye meri family परिवार संग देखें ये 5 शो, न तो लगाना पड़ेगा ईयरफोन और न ही बंद करनी पड़ेगी लाइट, होगा फील गुड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/28/9f8b2d55452f5ce86f7faebcf3f983fe1722105851674950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Family Shows on OTT: आजकल नेटफ्लिक्स, वूट, अमेजॉन प्राइम वीडियो, हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भर-भरकर कंटेंट उपलब्ध हैं. जिनमें बोल्ड, कॉमेडी, एक्शन, थ्रिलर वेब सीरीज और फिल्में और फैमिली सीरीज देखने को मिलती है. अगर आपको फैमिली शोज देखने हैं तो उसका भी ऑप्शन है.
कुछ फैमिली शोज हैं जो मिडिल क्लास फैमिली की कहानी दिखाते हैं और आम आदमी इससे कनेक्ट हो जाते हैं. इन कहानियों को देखने के लिए फैमिली के साथ बैठकर एन्जॉय किया जा सकता है.
ओटीटी के बेस्ट फैमिली शोज
यहां जिन वेब सीरीज की बात हम करने जा रहे हैं जिसमें मिडिल क्लास फैमिली अपनी लाइफ को कनेक्ट कर सकते हैं. ये सभी आपकी पुरानी यादों को ताजा भी कर सकती हैं और आपको काफी पसंद आ सकती है.
'गुल्लक'
90's के दशक में मिडिल क्लास फैमिली की जो स्थिति रही है वही इस वेब सीरीज में दिखाया गया है. इस सीरीज के चार सीजन आ चुके हैं और सभी आप सोनी लिव पर देख सकते हैं. इस सीरीज को खूब पसंद किया जाता है.
'पंचायत'
टीवीएफ की वेब सीरीज 'पंचायत' के तीन सीजन आ चुके हैं. तीनो सीजन काफी बेहतरीन थे और इसका चौथा सीजन भी आएगा. इसके तीनों सीजन आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. इस सीरीज को देखकर आपको गांव की याद जरूर आ जाएगी.
'होम इट्स फीलिंग'
परिवार की एहमियत क्या होती है और परिवार के बिना जिंदगी कैसी होती है ये इस सीरीज में दिखाया गया. भारतीय परिवार के कुछ ऐसे पलों को इसमें दिखाया गया है जिससे आम लोग जरूर कनेक्ट कर सकते हैं. इस सीरीज को आप ऑल्ट बालाजी पर देख सकते हैं.
'चाचा विधायक हैं हमारे'
स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान की इस वेब सीरीज में एक कमाल की कहानी को दिखाया गया है. इस सीरीज को दर्शकों का खूब प्यार मिला है और एक ऐसे इंसान की कहानी इसमें दिखाई गई है जो हमेशा दूसरों की मदद करता है लेकिन वो खुद मुसीबत में फंस जाता है. इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
'ये मेरी फैमिली'
टीवीएफ की तरफ से ये सीरीज भी बनाई गई है. इसमें 90's के दशक की मिडिल क्लास फैमिली की कहानी को दिखाया गया है. इसे आप नेटफ्लिक्स, यूट्यूब और टीवीएफ प्ले पर देख सकते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)