Pitcher 2 Twitter Review: टीवीएफ की हिट सीरीज पिचर्स का दूसरा सीजन रिलीज हो गया है और फैंस को पहले की ही तरह ये भी खूब पसंद आ रहा है. हालांकि इस बार उनकी टीम में थोड़े बदलाव हैं. जहां जीतेंद्र टीम से बाहर हो गए हैं वहीं इसमें रिद्धी डोंगरा की एंट्री हो गई है. ये सीरीज खुद को 'पिचर्स' कहने वाले दोस्तों के एक ग्रुप की कहानी है, जो अपना खुद का स्टार्ट-अप बनाने में कामयाब होता है. प्रगति एआई नाम के इस स्टार्ट-अप ने बड़े पैमाने पर चर्चा पैदा की है, लेकिन दोस्ती में एक दरार भी है जहां जीतू अनुपस्थित है और बाकी तीन अब शो चला रहे हैं.


साल 2015 में जब डिजिटल वर्ल्ड की लोगों को इतनी अहमियत नहीं थी उस समय इस सीरीज ने फैंस का दिल जीत लिया था. लेकिन अब जब कोरोना काल के बाद ओटीटी ने एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में तहलका मचा दिया है तो इस सीरीज का दूसरा सीजन फैंस के साथ है.  


फैंस को पसंद आ रही पिचर्स 2


फैंस को इसका दूसरा सीजन काफी पसंद आ रहा है, हालांकि उनका कहना है कि पहले सीजन के मुकाबले ये थोड़ा कम इंगेजिंग लग रहा है. वहीं ज्यादातर फैंस इसमें अपने पसंदीदा एक्टर जीतेंद्र यानी की जीतू भइया को मिस कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, हम लकी हैं कि सबसे लीजेंड्री वेब सीरीज को देखने का मौका मिला. बिग फैन. वहीं एक अन्य ने लिखा, सीजन 2 शानदार, जीतू को मिस किया. टीवीएफ को बधाई. जब भी टीवीएफ का कंटेंट देखता हूं बॉलीवुड बकवास लगता है.


















 


पिचर्स सीजन 2 का प्लॉट


"पिचर्स" का दूसरा सीज़न उनके बढ़ते स्टार्ट-अप प्रगति की कहानी को दिखाता है. "पिचर्स" का पहला सीज़न चार दोस्तों के जीवन पर केंद्रित था, जिन्होंने एक साथ व्यवसाय बनाने के लिए अपनी रोज़मर्रा की नौकरी छोड़ दी. 'द पिचर 2' 23 दिसंबर, 2022 को रिलीज हो गई है, टीवीएफ अपने सभी दर्शकों को क्रिसमस का सबसे बड़ा तोहफा दिया है. इस सीरीज को आप ZEE5" देख सकते हैं हालांकि इसे देखने के लिए ZEE5 मेंबरशिप होना आवश्यक है.