Netflix Top Trending Movies: ओटीटी के दौर में दर्शकों को मनोरंजन के लिए एक और प्लेटफॉर्म मिल गया है. जो लोग सिनेमाघरों में जाकर फिल्में देखने की फुर्सत नहीं निकाल पाते वो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपने मूवी देखने के पैशन को पूरा कर रहे हैं. खैर आपको बता दें, दर्शक जिन फिल्मों को सिनेमाघरों में रिजेक्ट कर के आते हैं, उनमें से कुछ को ओटीटी पर शानदार रिस्पॉन्स मिलता है, ऐसे फिल्मों की लिस्ट काफी लंबी होती जा रही है. 


नेटफ्लिक्स टॉप ट्रेंडिंग फिल्म


नेटफ्लिक्स के इस समय की टॉप 10 ट्रेंडिंग फिल्मों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें पहले नंबर पर हंसल मेहता की फिल्म 'फराज' है जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई, वहीं ओटीटी पर दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं. 3 फरवरी 2023 को रिलीज हुई इस फिल्म में जूही बब्बर, आमिर अली, जहान कपूर, आदित्य रावल और जतिन सरिन जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. 


तेलुगू फिल्म 'अमिगोस' को भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काफी पसंद किया जा रहा है. ये फिल्म ओटीटी पर दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है. 10 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म पर क्रिटिक्स ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी थी. 'मर्डर मिस्ट्री 2' इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. 


सिनेमाघरों में प्लॉप रहीं ये फिल्में


सनी कौशल यामी गौतम की फिल्म 'चोर निकल कर भागा' सीधे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई है. 24 मार्च को रिलीज हुई ये फिल्म ओटीटी पर चौथे नंबर पर ट्रेंड कर रही है, ये एक थ्रिलर फिल्म है. कोरियन फिल्म 'किल बॉक्सन' चौथे नंबर पर ट्रेंड कर रही है, वहीं अनुराग कश्यप की फिल्म 'ऑल्मोस्ट प्यार डीजे मोहब्बत' भी सिनेमाघरों में फ्लॉप साबित हुई लेकिन अब नेटफ्लिक्स पर इसे पसंद किया जा रहा है. छठे नंबर पर ये फिल्म ओटीटी पर ट्रेंड कर रही है. 


सातवें नंबर पर ओटीटी पर ट्रेंड करने वाली धनुष की फिल्म 'वाथी' की हिंदी डब 'सर' है. ये फिल्म एजुकेशन सिस्टम पर है जिसमें अभिनेता का शानदार अभिनय देखने को मिल रहा है. नेटफ्लिक्स की टॉप 10 ट्रेंडिंग लिस्ट में 'मर्डर मिस्ट्री' भी है, जो आठवें नंबर पर ट्रेंड कर रही है. इसके पहले और दूसरे पार्ट को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं. 


31 मार्च 2023 में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली फिल्म Jarhead: The Siege डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नौवें नंबर पर ट्रेंड कर रही है, इसके अलावा 10वें नंबर पर धनुष की फिल्म 'वाथी' को पसंद किया जा रहा है. 


ये भी पढ़ें: Money Laundering Case: 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुनवाई आज, दिल्ली की कोर्ट पहुंचीं Jacqueline Fernandez