Mirzapur 3: 'मिर्जापुर 3' में एक्टिंग का तड़का लगाएंगे ‘फर्जी’ के ये एक्टर! ‘गुड्डू भैया’ के साथ तस्वीर वायरल
Mirzapur 3: जल्द ही क्राइम-थ्रिलर सीरीज 'मिर्जापुर' का तीसरा सीजन आने वाला है. खबरें हैं कि मोस्ट अवेटेड सीरीज में 'फर्जी' के एक्टर नजर आ सकते हैं. आइए आपको बताते हैं वो कौन से एक्टर हैं.
![Mirzapur 3: 'मिर्जापुर 3' में एक्टिंग का तड़का लगाएंगे ‘फर्जी’ के ये एक्टर! ‘गुड्डू भैया’ के साथ तस्वीर वायरल Farzi Actor Bhuvan Arora Shared Photo with Guddu Bhaiya Aka Ali Fazal ignite rumours about his casting in Mirzapur 3 Mirzapur 3: 'मिर्जापुर 3' में एक्टिंग का तड़का लगाएंगे ‘फर्जी’ के ये एक्टर! ‘गुड्डू भैया’ के साथ तस्वीर वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/08/f96e24a8bad563fd326aeaf2a6e275f41680930967457454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhuvan Arora In Mirzapur 3: मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज की लिस्ट में ‘मिर्जापुर 3’ का नाम भी शुमार है. दो सुपरहिट सीजन के बाद अब दर्शकों को तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है. सीरीज के सभी किरदार अपने-अपने अंदाज में हल्ला बोलने के लिए एकदम तैयार हैं. इन दिनों खबरें सुर्खियों में हैं कि ‘मिर्जापुर 3’ में एक और नए किरदार की एंट्री होगी, जिसने हाल ही में सुपरहिट वेब सीरीज ‘फर्जी’ में काम किया. हम बात कर रहे हैं फिरोज उर्फ भुवन अरोड़ा (Bhuvan Arora) की.
‘मिर्जापुर 3’ में दिखेंगे भुवन अरोड़ा
भुवन अरोड़ा ने शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की डेब्यू ओटीटी सीरीज ‘फर्जी’ (Farzi) में फिरोज का किरदार निभाया था. ‘फर्जी’ इस साल की सबसे पसंदीदा सीरीज में से एक रही. इस सीरीज से भुवन को भी काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जल्द ही ‘मिर्जापुर 3’ में नजर आ सकते हैं. इन खबरों ने सुर्खियां तब बटोरीं, जब खुद भुवन ने एक पोस्ट शेयर किया.
भुवन अरोड़ा ने गुड्डू भैय्या संग शेयर की फोटो
भुवन अरोड़ा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर ‘मिर्जापुर’ के गुड्डू भैय्या उर्फ अली फजल (Ali Fazal) के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसमें दोनों सेल्फी के लिए पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ भुवन ने कैप्शन में लिखा, “गुड्डू भैय्या बोले हैं ट्रेन पकड़कर मिर्जापुर आ जाओ... पूरा प्रोटेक्शन मिलेगा!!! हैशटैग मिर्जापुर फर्जी से मिलते हुए.” भुवन के इस पोस्ट से लगता है कि वह अब एक्शन थ्रिलर सीरीज ‘मिर्जापुर 3’ में नजर आएंगे.
कब रिलीज होगा ‘मिर्जापुर 3’?
‘मिर्जापुर’ का तीसरा सीजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा. अभी तक रिलीज डेट सामने नहीं आई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी साल ही ये ओटीटी पर आ सकती है. एक बार फिर अखंडनंद त्रिपाठी, कालीन भैय्या, गुड्डू भैय्या जैसे किरदार एक साथ मिलकर धमाल मचाएंगे.
यह भी पढ़ें- Preity Zinta ने कामाख्या देवी में टेका माथा, तस्वीरें शेयर कर सुनाई यात्रा की आपबीती, एक्ट्रेस के साथ हुआ कुछ ऐसा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)