The Education Of Raashi Khanna: 'फर्जी (Farzi)' में 'मेघना व्यास' बनकर सैंडविच नोटों को पकड़ने वाली राशि खन्ना ने इस वेबसीरीज (Web Series) में दर्शकों का एंटरटेनमेंट (Entertainment) करने में जरा सी भी कमी नहीं छोड़ी है. ओटीटी व्यूअर्स (OTT Viewers) ने एक्ट्रेस के काम को काफी पसंद किया. इस सीरीज में जाली नोट पकड़ने वाली इस जीनीयस अदाकारा (Actress) का नाम फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) की काफी ज्यादा एजुकेटेड अभिनेत्रियों (Actresses) में लिया जाता है. आइए राशि खन्ना (Raashi Khanna) की एजुकेशन क्वालीफिकेशन (Education Qualification) के बारे में जानते हैं.


राशि खन्ना की स्कूलिंग


30 नवंबर दिल्ली (Delhi) में पैदा हुई राशि खन्ना की फैमिली ने उन्हें स्कूलिंग के लिए दिल्ली के ही सेंट मार्क्स सीनीयर सेकंडरी पब्लिक स्कूल (St. Mark's Senior Secondary Public School) में पढ़ने के लिए भेजा. राशि खन्ना पढ़ाई में बहुत ही बेहतरीन स्टूडेंट हुआ करती थी और बहुत ही मेहनत के साथ अपनी पढ़ाई करती थी.


यहां से हुई ग्रेजुएट


अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद राशि खन्ना ने दिल्ली यूनिवर्सिटी (University Of Delhi) के लेडी श्रीराम कॉलेज (Lady Shri Ram College) से अपना हॉनर्स में अपना ग्रेजुएशन कंपलीट किया. आपको बता दें कि राशि खन्ना शुरु से एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती है.


आईएस ऑफिसर बनना चाहती थी एक्ट्रेस


राशि खन्ना जब यंग थी तो वो सिंगर बनना चाहती थी लेकिन बाद में उन्होंने आइएस ऑफिसर बनने के लिए तैयारी शुरु की लेकिन उनकी किस्मत में तो एक्ट्रेस बनना लिखा था. हालांकि अदाकारा बनने से पहले राशि खन्ना एडवर्टाइज्मेंट के लिए कॉपी राइटिंग भी कर चुकी हैं.


फर्जी में हुई काम की तारीफ


डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर 10 फरवरी को रिलीज हुई 'फर्जी (Farzi)' में उनकी एक्टिंग (Acting) को दर्शकों (Viewers) ने काफी पसंद किया. एक्ट्रेस (Actress) की इस वेबसीरीज (Web Series) को आईएमडीबी (Imdb) ने 8.4 की रेटिंग से नवाजा है.


'कालीन भैया' की वाइफ 'बीना त्रिपाठी' कितनी एजुकेटेड? जानें Rasika Dugal के एजुकेशन के बारे में सबकुछ