The Net Worth Of Rashi Khanna: 'फर्जी (Farzi)' में राशि खन्ना के काम की खूब वाहवाही हुई है. सीरीज में उन्होंने विजय सेथुपति (Vijay Sethupathi) की असिस्टेंट बन फर्जी नोटों को बहुत होशियारी से पकड़ा है. इसके साथ सीरीज में उनकी और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की जोड़ी को काफी पसंद किया गया. वेबसीरीज (Web Series) में जाली नोटो को पकड़ने वाली राशि खन्ना रियल लाइफ में बहुत से नोटो की मालकिन हैं. एक्ट्रेस (Actress) का शुमार फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) की काफी अमीर अभिनेत्रियों में किया जाता है. आइए जानते हैं कि ये बेहतरीन अदाकारा कितनी दौलत की मालकिन है.


राशि खन्ना की सोर्स ऑफ इनकम


राशि खन्ना मेन रूप से अपनी फिल्मों और वेबसीरीज में काम करके बेहतरीन इनकम अर्न करती हैं. वो हर फिल्म और सीरीज के लिए काफी मोटी फीस वसूलती है. इसके अलावा एक्ट्रेस कुछ बड़े ब्रांड्स को प्रमोट करके भी कमाई करत हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक वो एड के लिए 40 लाख की मोटी रकम चार्ज करती हैं. कैकनॉलेज (Caknowledge)  की रिपोर्ट के मुताबिक राशि खन्ना पचपन (55) करोड़ रुपए से भी ज्यादा की दौलत की मालिक हैं.


बेहतरीन घर की हैं मालिक


राशि खन्ना के पास हैदराबाद में खुद का बहुत ही आलीशान घर है, जिसमें उनकी जरूरत और आराम की हर चीज शामिल है. इस घर में वो सुकून के साथ रहती हैं. इस घर के अलावा एक्ट्रेस के पास हरियाणा में भी बहुत ही बेहतरीन बंगला है. राशि खन्ना के घरों की कीमत करोड़ो में बताई जाती है.


लग्जरी कारों की शौकीन


इसके साथ राशि खन्ना (Rashi Khanna) लग्जरी कारों (luxury Cars) को भी बहुत पसंद करती है. एक्ट्रेस (Actress) के कार कलेक्शन में कई शानदार कारें मौजूद हैं. आपको बता दें कि उनके पास ऑडी क्यू7 (Audi Q7), बीमएडब्ल्यू 520डी (BMW 520D) और रेंज रोवर वोग (Range Rover Vogue) के साथ कई और बेशकीमती कारें हैं.


रिचर्ड हैरिस से पहले बॉलीवुड के इस दिग्गज को ऑफर हुआ था 'डंबलडोर' का रोल, लेकिन एक्टर ने...