Zakir Hussain Talks About Farzi Story: आईएडीबी (Imdb) से 8.6 की रेटिंग लेने वाली राज एंड डीके (Raj And DK) की हालिया वेबसीरीज (Web Series) 'फर्जी (Farzi)' को ओटीटी (OTT) पर दर्शकों (Viewers) का मिला जुला प्यार मिल रहा है. सीरीज में एक 'करप्ट मिनिस्टर' का रोल निभाने वाले एक्टर जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) ने हाल ही में इस वेबसीरीज की स्टोरी (Story) को लेकर खुलासा कर दिया है. आइए जानते हैं कि एक्टर (Actor) ने कौन सी बाते शेयर की हैं.


जाकिर हुसैन का खुलासा


'फर्जी' में 'भ्रष्ठ मंत्री' के रोल से व्यूअर्स को एंटरटेन करने वाले अभिनेता जाकिर हुसैन ने डीएनए से बात करते हुए खुलासा किया कि 'जब मैने काम शुरू किया तो मुझे स्टोरी के बारे में कोई इल्म नहीं था लेकिन मैं तब बहुत ज्यादा सरप्राइज हुआ जब काफी अच्छा रिस्पांस मिला. मुझे स्टोरी के बारे में विजय सेतुपति ने बताया कि यह करप्शन और नकली नोटों के बारे में होगी. इसके साथ मैने ये कभी नहीं सोचा था कि इसे इतना अच्छा रिस्पांस मिलेगा.'


अपनी बात को जारी रखते हुए जाकिर हुसैन ने आगे कहा कि 'आपको कोई भी प्रोजेक्ट बनाने में सालों लग जाते हैं लेकिन टेक्नालॉजी के ये फायदा है कि आपके काम पर दो मिनट के अंदर ही कमेंट आना शुरू हो जाते हैं. मुझे ये भी नहीं पता था कि उसे कहा देखना है और जब दूसरे कलाकारों ने मुझे फॉरवर्ड किया तो मुझे पता चला.'


फिल्म की स्टारकास्ट


राज एंड डीके के द्वारा डायरेक्ट 'फर्जी (Farzi)' को ओटीटी व्यूवर्स (OTT Viewers) अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर देखकर एंटरटेन (Entertain) हो सकते हैं. इस वेबसीरीज में जाकिर हुसैन (Zakir Hussain) के अलावा शाहिद कपूर (Shahid Kapoor), विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi), अमोल पालेकर (Amol Palekar), रेजिना कैसेंड्रा, भुवन अरोड़ा और राशी खन्ना ने अपनी एक्टिंग (Acting) का जलवा दिखाया है.


ये भी पढ़ें: 'अकबर' से पहले 'शिवाजी' का किरदार निभाकर भी धमाल मचा चुके हैं नसीरुद्दीन शाह, इस प्लेटफॉर्म पर देखें ये सीरीज