'फर्जी' के साथ ये रहीं ओटीटी पर टॉप थ्रिलर वेबसीरीज, नहीं देख पाए हैं अब तक तो अब लें इनका मजा
Thriller Web Series On OTT: थ्रिलिंग से एंटरटेन होने वाले तमाम ओटीटी व्यूअर्स 'फर्जी' से लेकर 'रुद्रा: द ऐज ऑफ डार्कनेस' तक इन सीरीज से एंटरटेनमेंट की फुलडोज ले सकते हैं.
!['फर्जी' के साथ ये रहीं ओटीटी पर टॉप थ्रिलर वेबसीरीज, नहीं देख पाए हैं अब तक तो अब लें इनका मजा Farzi to Rudra: The Edge of Darkness and Others Top Thriller Web Series On OTT Platform Prime Video Netflix and Disney Plus Hotstar 'फर्जी' के साथ ये रहीं ओटीटी पर टॉप थ्रिलर वेबसीरीज, नहीं देख पाए हैं अब तक तो अब लें इनका मजा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/09/c69ebe587076932e1f14ae89c82bfeee1681042302401462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Farzi and Others Best Thriller Web Series: तमाम व्यूअर्स (Viewers) थ्रिलिंग से एंटरटेन (Entertain) होना काफी पसंद करते हैं. ऐसे दर्शकों के लिए ओटीटी (OTT) पर कई शानदार थ्रिलर वेबसीरीज (Thriller Web Series) अवेलेबल हैं. थ्रिलर सीरीज के शौकीन ओटीटी पर शाहिद कपूर (Shahhid Kapoor) की 'फर्जी (Farzi)' से लेकर अजय देवगन (Ajay Devgn) की 'रुद्रा: द ऐज ऑफ डार्कनेस (Rudra: The Edge of Darkness)' तक इन सीरीज को एंजॉय कर सकते हैं.
'फर्जी (Farzi)'
प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई इस थ्रिलर वेबसीरीज को दर्शकों ने बहुत पसंद किया. सीरीज में नोटबन्दी के बाद जाली मार्केट में आए जाली नोटों की स्टोरी को दिखाया गया है. सीरीज में शाहिद कपूर और विजय सेथुपति के काम को काफी सराहा गया है.
'स्पेशन ओपीएस (Special OPS)'
थ्रिलर वेबसीरीज को पसंद करने वालों के लिए ये सीरीज बहुत ही शानदार ऑप्शन है. इस सीरीज को नीरज पांडे ने डायरेक्ट किया था. इस स्पाई थ्रिलर सीरीज को तमाम व्यूअर्स डिज्नी+हॉटस्टार पर देखकर एंटरटेन हो सकते हैं.
'तांडव (Tandav)'
अली अब्बास जफर के द्वारा डायरेक्ट इस सीरीज में एक बेटे की सत्ता के लालच में को बहुत ही अलग स्टाइल से दिखाया गया है. दर्शकों ने इस सीरीज को मिला जुला रेस्पांस दिया था. ओटीटी व्यूअर्स के लिए वेबसीरीज को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था.
'क्लास (Class)'
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस वेबसीरीज में तीन लोएर क्लास के यूथ्स दिल्ली के एक इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने की स्टोरी को दिखाया गया है. सीरीज में बहुत ही अलग तरीके से उन यूथ्स की लाइफ बदल जाती है.
'रुद्रा: द ऐज ऑफ डार्कनेस (Rudra: The Edge of Darkness)'
थ्रिलर वेबसीरीज को पसंद करने वालों के लिए अजय देवगन (Ajay Devgn) की ये सीरीज ओटीटी (OTT) व्यूअर्स के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है. इस सीरीज का तमाम दर्शक डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर मजा ले सकत हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)