Netflix Valentine Week Releases: रोमांस और कॉमेडी के साथ मनाए वैलेंटाइन वीक, नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही हैं ये फिल्में
Netflix Valentine Week Releases: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने इस महीने रिलीज हो रही हिंदी, साउथ और हॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 'पुष्पा 2' से लेकर 'धूम धाम' तक शामिल हैं.

Netflix Valentine Week Releases: फरवरी का महीना शुरू हो चुका है और ये महीना एंटरटेनमेंट से भरपूर रहने वाला है. इस महीना प्यार का हफ्ता यानी वैलेंटाइन वीक मनाया जाएगा. प्यार और रोमांस का हफ्ता हो और लोग फिल्में ना देखें ऐसा तो शायद ही मुमकिन है. ऐसे में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने इस महीने रिलीज हो रही हिंदी, साउथ और हॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी है.
पुष्पा 2: द रूल 30 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म 5 भाषाओं- हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में स्ट्रीम हो रही है. अब फरवरी में भी एक से बढ़कर एक फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए तैयार है.
View this post on Instagram
फरवरी के पहले हफ्ते रिलीज होंगी ये फिल्में
- सकामोटो डेज- (1 फरवरी)
- फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे- (1 फरवरी)
- फिफ्टी शेड्स डार्कर- (1 फरवरी)
- बोगोटा: सिटी ऑफ द लॉस्ट- (3 फरवरी)
- सेलिब्रिटी बियर हंट- (5 फरवरी)
- एनवियस सीजन 2- (5 फरवरी)
- अनूजा- (5 फरवरी)
- किंडा प्रेगनेंट- (5 फरवरी)
- परीजन सेल 211- (5 फरवरी)
- सिंटोनिया सीजन 5- (5 फरवरी)
- एप्पल सिडर विनेगर- (6 फरवरी)
- द ऑरे मर्डर- (6 फरवरी)
- कैसेंड्रा- (6 फरवरी)
- गोल्डन कामुय: द हंट ऑफ परिजनर्स इन होक्काइडो- (6 फरवरी)
- स्वीट मैगनोलियास सीजन 4- (6 फरवरी)
- द ग्रेटेस्ट राइवलरी: इंडिया वर्सेज पाकिस्तान- ((7 फरवरी))
- पोकेमॉन होराइजन्स सीजन 2: द सर्च फॉर लाक्वा पार्ट 1- (7 फरवरी)
- रॉन्ग साइड ऑफ द ट्रैक्स सीजन 4- (6 फरवरी)
फरवरी के दूसरे हफ्ते रिलीज होंगी ये फिल्में
- सकामोटो डेज- (8 फरवरी)
- सरवाइविंग ब्लैक हॉक डाउन- (8 फरवरी)
- फेलिप एस्पार्जा: रेजिंग फूल- (11 फरवरी)
- द विचर: सायरन ऑफ द डीप- (11 फरवरी)
- डेथ बीफोर द वेडिंग- (12 फरवरी)
- हनीमून क्रैशर- (12 फरवरी)
- कोबरा काई सीजन 6: भाग 3- (13 फरवरी)
- डॉग डेज आउट- (13 फरवरी)
- एक्सचेंज सीजन 2- (13 फरवरी)
- ला डोल्से विला- (13 फरवरी)
- आईएम मैरिड बट- (14 फरवरी)
- लव इज ब्लाइंड सीजन 8- (14 फरवरी)
- मेलो मूवी- (14 फरवरी)
- वेलेरिया सीजन 4- (14 फरवरी)
- धूम धाम- (14 फरवरी)
- लव फोरएवर- (14 फरवरी)
- द मोस्ट ब्यूटिफुल गर्ल इन द वर्ल्ड- (14 फरवरी)
- उमजोलो: देयर इज नो क्योर- (14 फरवरी)
फरवरी के तीसरे हफ्ते रिलीज होंगी ये फिल्में
- सकामोटो डेज- (15 फरवरी)
- गैबी डॉलहाउस सीजन 11- (17 फरवरी)
- कोर्ट ऑफ गोल्ड- (18 फरवरी)
- ऑफलाइन लव- (18 फरवरी)
- रोजबड बेकर: द मदर लोड- (18 फरवरी)
- माई फैमिली- (19 फरवरी)
- जीरो डे- (20 फरवरी)
फरवरी के चौथे हफ्ते रिलीज होंगी ये फिल्में
- सकामोटो डेज- (22 फरवरी)
- 31वां एनुअल स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड्स- (23 फरवरी)
- फुल स्विंग सीजन 3- (25 फरवरी)
- मिस इटालिया मस्ट नॉट डाय- (26 फरवरी)
- डिमॉन सिटी- (27 फरवरी)
- रनिंग पॉइंट- (27 फरवरी)
- टॉक्सिक टाउन- (27 फरवरी)
- द रॉन्ग ट्रैक- (27 फरवरी)
- ऐताना कायापलट- (28 फरवरी)
- स्क्वैड 36- (28 फरवरी)
ये भी पढ़ें: 'मैं तब वर्जिन थी', ममता कुलकर्णी ने बताया कब से नहीं देखीं एडल्ट फिल्में
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

