First Indian Web Series: 'पंचायत 3' जब से आई है लोगों में इसको लेकर क्रेज काफी बढ़ गया है. इस सीरीज से जितेंद्र कुमार की लोकप्रियता इतनी बढ़ी कि घर-घर में वो फेमस हो गए हैं. ओटीटी पर आने वाली एक से बढ़कर एक वेब सीरीज को लोग पसंद कर रहे हैं लेकिन कुछ वेब सीरीज हैं जो हर किसी को पसंद आती है. 'मिर्जापुर 3', 'कोटा फैक्ट्री 3' और 'पंचायत 3' से भी पहले एक वेब सीरीज आई थी जिसे भारत की पहली वेब सीरीज कहते हैं.


अगर आपके मन में भी सवाल है कि भारत की पहली वेब सीरीज कौन सी है तो बता दें कि उसका नाम 'परमानेंट रूममेट्स' है. साल 2014 में इसे टीवीएफ ने रिलीज किया था और इसके बार ही वेब सीरीज की लाइन लग गई.


भारत की पहली वेब सीरीज कौन सी है?


द वायरल फीवर (TVF) ने भारत की पहली वेब सीरीज 'परमानेंट रूममेट्स' है. इसे टीवीएफ ने यूट्यूब पर रिलीज किया था. इस सीरीज में एक कपल की कहानी दिखाई गई थी जो लिव-इन में रहते हैं. इसमें लीड एक्टर के तौर पर सुमित व्यास और निधि सिंह नजर आए थे.




ये सीरीज उस समय काफी पसंद की गई थी और साल 2014 में इसे खूब पसंद किया गया था. इसके तीन सीजन आ चुके हैं और तीनों सुपरहिट हैं. इस सीरीज का दूसरा सीजन 2016 में आया वहीं तीसरा सीजन 2023 में आया.


'परमानेंट रूममेट्स' की कहानी क्या थी?


यूट्यूब पर 'परमानेंट रूममेट्स' का पहला सीजन रिलीज किया गया लेकिन इसके बाकी के सीजन अमेजॉन प्राइम वीडियो पर आप देख सकते हैं. इसमें एक कपल की कहानी है जो लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में होते हैं.




इसमें सुमित ने मिकेश का रोल प्ले किया है और उनकी गर्लफ्रेंड तान्या यानी निधि सिंह होती हैं. बाद में ये कपल लिव-इन में रहने लगता है और इनके बीच क्या-क्या चैलेंज आते हैं ये इसमें दिखाया गया है. बाद में ऐसी कई वेब सीरीज टीवीएफ ने जारी किया लेकिन इस सीरीज की बात सबसे अलग है जिसके नाम भारत की पहली वेब सीरीज का रिकॉर्ड है.


यह भी पढ़ें: Kota Factory 3 Release Date: 'कोटा फैक्ट्री' की रिलीज डेट कंफर्म, जानें कब और कहां रिलीज होगा सीजन 3