फैमिली के साथ ना देखें ये वेब सीरीज, इसमें हैं ऐसे सीन्स जो कर देंगे शर्मसार
Forbidden Love On Zee5: अगर आप एंथोलॉजी फिल्मों के शौकीन हैं और वीकेंड पर एंटरटेनमेंट के ऑप्शन तलाश रहे हैं, तो आपके लिए 'फॉरबिडन लव' बेहतर चॉइस है. 4 फिल्मों वाली ये सीरीज जी5 पर स्ट्रीम हो रही है.
Forbidden Love On Zee5: एंथोलॉजी फिल्म 'फॉरबिडन लव' एक लव स्टोरी है जो जी5 पर स्ट्रीम हो रही है. ये एक ऐसी फिल्म है जिसे हमेशा ही सोसाइटी दुनिया से छुपाकर रखना चाहती है, इसमें चार कहानियां दिखाई गई है जो खासतौर पर यंग लोगों के लिए है, इसमें पत्रलेखा और पूजा कुमार के कुछ ऐसे सीन्स हैं जो सुर्खियों में हैं.
साल 2020 में रिलीज हुई इस वेब सीरीज में चार एंथोलॉजी फिल्में हैं. हर फिल्म की कहानी रोमांस, थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर है. पहली फिल्म है 'अरेंज्ड मैरिज' जिसमें ऐसे-ऐसे सीन हैं जिन्हें देख आप शर्मा जाएंगे. प्रदीप सरकार के डायरेक्शन वाली इस फिल्म में अली फजल, पत्रलेखा और ओमकार कपूर अहम रोल में हैं. दूसरी फिल्म 'अनामिका' है जिसमें आदित्य सील, पूजा कुमार और हर्ष छाया का खास किरदार है.
हेडफोन लगाकर ही देखें ये फिल्में
प्रियदर्शन की 'अनामिका' में आदित्य सील और पूजा कुमार लीड रोल में हैं. इसे अकेले में ही देखें तो बेहतर होगा. तीसरी फिल्म 'रूल्स ऑफ द गेम' है जिसे अनिरुद्ध रॉय चौधरी ने डायरेक्ट किया है. इसमें आहना कुमारा, चंदन राय और आनंदिता बोस लीड रोल में नजर आए हैं. इस फिल्म को आप बंद कमरे में अकेले ही देखें और हेडफोन लगाना बिल्कुल ना भूलें क्योंकि इसमें काफी अश्लील सीन मौजूद हैं.
ज़ी5 पर स्ट्रीम हो रही है 'डाइग्नोसिस ऑफ लव'
वेब सीरीज की आखिरी फिल्म संजय मांजरेकर के डायरेक्शन वाली 'डाइग्नोसिस ऑफ लव' है. इस फिल्म में महेश मांजरेकर और रणविजय लीड रोल्स में है. ये सीरीज जी5 पर अवेलेबल है और इस वीकेंड अगर आप एंथोलॉजी फिल्में देखने के बारे में सोच रहे हैं तो ये बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.
ये भी पढ़ें: मां बनना चाहती हैं शोभिता धुलिपाला, नागा चैतन्य संग सगाई के बाद एक्ट्रेस ने किया खुलासा