Forrest Gump On Trending: हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकार आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा इन दिनों अपनी रिलीज को लेकर चर्चा का विषय बन गई है. रक्षा बंधन के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली लाल सिंह चड्ढा पहले दिन कुछ खाम कमाल नहीं दिखा सकी है. मालूम हो कि लाल सिंह चड्ढा मशहूर हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है, लेकिन इस दौरान फॉरेस्ट गंप फिर से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है. इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि लाल सिंह चड्ढा को थिएटर में और हॉलीवुड के मशहूर कलाकार टॉम हैंक्स की फॉरेस्ट गंप आप किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.
कहां देख सकते हैं फॉरेस्ट गंप को
गौरतलब है कि साल 1994 में फॉरेस्ट गंप को रिलीज किया गया था. इस फिल्म में लीड रोल में हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम हैंक्स और एक्ट्रेस रॉबिन राइट मौजूद थीं. 28 साल पहले फॉरेस्ट गंप ने अपनी बेहतरीन कहानी के दम पर हर किसी का ध्यान खींचा. आलम यह रहा कि ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई. ऐसे में लाल सिंह चड्ढा के दौर में फिर से लोगों के बीच फॉरेस्ट गंप को देखने की लालसा बढ़ गई है. जिसके तहत हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप फॉरेस्ट गंप फिल्म को अमेरिकी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आसानी से देख सकते हैं. अग्रेंजी के अलावा आपको ये फिल्म हिंदी वर्जन में भी देखने को मिल जाएगी. ये कहना गलत नहीं होगा की लाल सिंह चड्ढा की वजह से इस फिल्म लोकप्रियता एक बार फिर से बढ़ गई है.
लाल सिंह चड्ढा की धीमी शुरुआत
वहीं दूसरी ओर चर्चा की जाए आमिर खान और करीना कपूर स्टारर लाल सिंह चड्ढा के बारे में तो फिल्म ने ओपनिंग डे पर 11 करोड़ की कमाई की है. हालांकि फिल्म की कमाई के इस ग्राफ में आने वाले समय में उछाल देखने को मिल सकता है. लेकिन आमिर खान के स्टारडम के हिसाब से पहले दिन की फिल्म का कलेक्शन उम्मीदों की मुकाबले कम है. मालूम हो कि सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से फॉरेस्ट गंप की कॉपी को लेकर लाल सिंह चड्ढा का काफी बॉयकॉट किया गया है.
राजू श्रीवास्तव के ब्रेन ने रिस्पॉन्ड करना बंद किया, हार्ट में डाला गया नया स्टेंट
Laal Singh Chaddha: शाहरुख खान को आमिर की फिल्म में देख दीवाने हुए फैंस, थिएटर से वीडियो हुए वायरल