Four More Shots Please Season 3 Date Out: अमेजन प्राइम ओरिजनल की सबसे बोल्ड और रोमांस से भरपूर वेब सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज का तीसरा सीजन भी आ चुकी है. एक बार फिर इस वेब शो में सयानी गुप्ता (Sayani Gupta), कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari), बानी जे (Bani Judge) और मानवी गगरू (Maanvi Gagroo) की दोस्ती में बोल्डनेस और ड्रामा का तड़का देखने को मिलेगा. फोर मोर शॉट्स प्लीज सीजन 3 की रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा हो गई है. यह इसी महीने की 21 तारीख से रिलीज हो जाएगी. बता दें कि, पिछले सीज़न ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था और अक्सर इस शो की तुलना फेमस हॉलीवुड वेब सीरीज सेक्स एंड द सिटी से की जाती है. क्योंकि उसमें भी चार 4 सहेलियों की कहानी थी जो लाइफ एंजॉय करने हॉलिडे पर निकल पड़ती हैं.
अमेजन की सबसे बोल्ड सीरिज में से एक
फोर मोर शॉट्स प्लीज को अब तक की सबसे सक्सेजफुल और बोल्ड भारतीय शो में से एक माना जाता है. इस शो के पहले सीजन ने ही काफी सुर्खियां बटोरी थीं. शो के बोल्ड सीन को लेकर पॉजिटिव और नेगिटिव प्रतिक्रिया सामने आई थीं. कुछ यूजर्स ने इस सीरिज को ट्रोल भी किया था. फिलहाल यह सीरिज एक बार फिर अपने नये सीजन के साथ दर्शकों के बीच लौटने को तैयार है. फोर मोर शॉट्स प्लीज की तीसरा सीजन 21 अक्टूबर 2022 से प्रीमियर होगा. पहले सीजन का प्रीमियर साल 2019 में हुआ था और दूसरा साल 2020 में आ चुका है. फोर मोर शॉट्स प्लीज सीज़न 3 के प्लॉट से अभी तक पर्दा नहीं उठाया गया है.
चार सहेलियों की कहानी है फॉर मोर शॉट्स
अमेजन प्राइम की ये वेब सीरीज भी चार ऐसी ही सहेलियों की कहानी है जिन्हें बंदिशे पसंद नहीं हैं, वह अपनी शर्तों पर जिंदगी जीना चाहती हैं और बुरे वक्त में एक-दूसरे का साथ देती हैं. शो में चारों ही सहेलियां के बीच एक स्ट्रांग बॉन्ड है. नए सीजन में सयानी गुप्ता, बानी जे, कीर्ति कुल्हारी और मानवी गगरू के अलावा अन्य नए चेहरे नजर आने वाले हैं. शो 21 अक्टूबर से दर्शकों के बीच होगा.
सयानी और मिलिंद सोमन के रोमांस से मचा था बवाल
बता दें कि, इस शो के पिछले सीजन में सयानी गुप्ता ने मिलिंद सोमन के साथ काफी बोल्ड सीन्स दिए थे, जिसपर काफी बवाल भी मचा था. सोशल मीडिया पर ये क्लिप जमकर वायरल हुए थे. हीं कीर्ति कुल्हारी और सयानी के हॉट लुक्स भी काफी चर्चा में रहे. इस सीरीज का बोल्ड कंटेट ही इसे बाकी ओटीटी शोज से अलग बनाता है. शो के निर्देशक अनु मेनन और नुपुर अस्थाना हैं और फोर मोर शॉट्स प्लीज सीजन 3 कथित तौर पर जोएता द्वारा निर्देशित होने जा रहा है. इस सीरीज की प्रोडक्शन कंपनी प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस लिमिटेड है.
Bigg Boss 16: ‘लोग मुझे कचरा कहते थे’, ट्रोल्स पर दर्द बयां कर अब्दू रोजिक ने खोले कई राज
Bigg Boss 16: पत्नी ऋचा गेरा से अलग हो चुके हैं गौतम विग, तलाक पर पहली बार तोड़ी चुप्पी