Free OTT Apps: आज का जमाना ओटीटी का है. हर हफ्ते ओटीटी पर कई सारी वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होती हैं. ऐसे में लोगों के पास देखने के लिए भर भरकर कंटेंट उपलब्ध हैं. ऐसे में अगर किसी ओटीटी ऐप का मुफ्त में सब्सक्रिप्शन मिल जाए, फिर तो मजा दोगुना हो जाए. जी हां, आज हम आपको कुछ ऐसी ही बेहतरीन ऐप्स के बारे में बताने वाले हैं जिसपर आप फ्री में ढेरों फिल्में और वेब सीरीज देख सकते हैं.
जियो सिनेमा
अगर आप जियो नंबर इस्तेमाल करते हैं तो जियो सिनेमा ऐप पर फ्री में फिल्में और सीरीज देख सकते हैं. वहीं अगर आपको पास जियो का सिम नहीं तो आप अपने किसी का भी जियो नंबर डालकर इस एप को लॉगइन कर सकते हैं.
एमएक्स प्लेयर
इस ऐप्लिकेशन पर भी आप ढेरों फिल्में और वेब सीरीज को मुफ्त में एंजॉय कर सकते हैं. इस ऐप पर आपको बॉबी देओल की सुपरहिट वेब सीरीज आश्रम भी देखने को मिलेगी.
वूट ऐप
ये बात काफी कम लोगों को पता है कि वूट ऐप कलर्स टीवी का ही वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म. इस ऐप के लिए आपको पैसे देने की जरूरत नहीं है. इसपर कलर्स टीवी के सभी शोज आपको मिल जाएगें.
Tubi
इस ऐप पर आप फ्री में हॉलीवुड फिल्में और सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं. वहीं अगर आपको एड फ्री फिल्में या वेब सीरीज देखनी है, तो आप फिर इसका सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं. यहां आपको हॉलीवुड शोज और फिल्मों की ढेर सारी वैराइटी मिल जाएगी.
xstreme
फ्री में फिल्में और वेब सीरीज देखने के लिए यह ऐप्लिकेशन भी एक अच्छा ऑप्शन है. इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एयरटेल का सिम होना जरूरी है.