Free OTT Apps: ओटीटी एप्स पर बहुत सारी फिल्मों और सीरीज की भरमार है. इन ओटीटी एप्स पर यूजर्स की संख्या भी कोरोना के बाद तेजी से बढ़ी है. वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के सब्सक्रिप्शन में भी अक्सर बढ़ोतरी देखने को मिलती है. अब अगर आप घर बैठकर बोर हो रहे हैं और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर फिल्में या सीरीज देखना चाह रहे हैं, लेकिन आपके पास उनके सब्सक्रिप्शन की समस्या है. तो परेशान होने की जरूरत नहीं है.


आज हम आपको ऐसे ओटीटी एप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप घर बैठ आसानी से बिना किसी सब्सक्रिप्शन के फिल्में और सीरीज देख सकते हैं. 


एमएक्स प्लेयर
एमएक्स प्लेयर पर आपके देखने के लिए बहुत सारा कंटेंट फ्री में उपलब्ध है. हालांकि, एमएक्स वीडियो प्लेयर पहले ऑफलाइन वीडियो प्लेयर था, लेकिन बाद में इसे अपडेट कर दिया गया है. यहां पर आप हर तरीके की भाषाओं में फिल्में और सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं.


जियो सिनेमा
एंटेरटेनमेंट के लिए जियो सिनेमा पर भी बहुत सारा कंटेंट मौजूद है. यहां पर भी आप फ्री में फिल्में और सीरीज देख सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपके पास जियो का सिम होना चाहिए. हां अगर आपको पास जियो का सिम नहीं है तो आप किसी का भी जियो नंबर डालकर इस के जरिए लॉगइन कर सकते हैं और देख सकते हैं. इसके अलावा वूट एप का कंटेंट भी अब आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.


पिकासो
इस लिस्ट में एक नाम पिकासो का भी है. यहां आपको हर तरह की फिल्में और सीरीज देखने को मिल जाएंगी. इसके लिए इस एप को आपको डाउनलोग करके लॉग इन करना होगा. ये एप भी बिल्कुल फ्री है. 


टूबी
टूबी एप भी आप फ्री में हॉलीवुड फिल्में और सीरीज देख सकते हैं. अगर आपको फ्री में बिना एड के कोई भी सीरीज देखनी है तो आप यहां आसानी से देख सकते हैं. 


एक्स स्ट्रीम
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आपको बॉलीवुड, हॉलीवुड और साउथ की फिल्में और सीरीज देखने को मिलती है. लेकिन इसके लिए आपके पास एयरटेल की सिम होनी चाहिए. 


यह भी पढ़ें: पहली ही फिल्म से स्टार बन गई थी ये एक्ट्रेस, लेकिन शादी के फैसले ने तबाह कर दी जिंदगी, आज हो चुकी है गुमनाम