Freedom ad Midnight डायरेक्टर Nikhil Advani ने सरदार वल्लभभाई पटेल को लेकर किया ये शॉकिंग खुलासा
Nikhil Advani Shocking Statement: फ्रीडम एट मिडनाइट के डायरेक्टर निखिल अडवाणी ने जवाहरलाल नेहरा और सरदार वल्ल्भभाई पटेल को लेकर एक शॉकिंग खुलासा किया है.
Nikhil Advani Shocking Statement: अपनी आने वाली स्ट्रीमिंग सीरीज 'फ्रीडम एट मिडनाइट' की रिलीज का इंतजार कर रहे फिल्म निर्माता निखिल आडवाणी ने कहा कि शो के आने के बाद उन्हें पहली कांग्रेस अध्यक्ष पद की वोटिंग के बारे में दिलचस्प जानकारी मिली.
निखिल आडवाणी का बड़ा खुलासा:
निखिल आडवाणी ने अपनी सीरीज से जुड़ा एक इंटरेस्टिंग किस्सा सुण्या है. उन्होंने आईएएनएस से बात की और बताया कि उन्हें पता चला कि सरदार वल्लभभाई पटेल के फेवर में वोटिंग सबकी मर्जी से नहीं हुई थी, बल्कि सिर्फ एक वोट जवाहरलाल नेहरू के पक्ष में डाला गया था.
सरदार वल्लभभाई के करीबी से मिली जानकारी:
उन्होंने बताया, “मैं किसी ऐसे आदमी से मिला, जो सरदार वल्लभभाई पटेल की बेटी मणिबेन पटेल के बहुत करीब था और उसने मुझसे कहा कि, ‘आप लोगों ने इसे गलत समझा क्योंकि इसमें सबकी मर्जी लिखा है. सरदार को सबकी सहमति से नॉमिनेट नहीं किया गया था’, उसने कहा कि ये सबकी सहमति से नहीं था. एक व्यक्ति था जिसने नेहरू के पक्ष में मतदान किया था.”
View this post on Instagram
नेहरू को किसने डाला था इकलौता वोट?:
फिल्म मेकर ने कहा कि आप अनुमान लगाइए कि नेहरू के पक्ष में वोट डालने वाला व्यक्ति कौन था? वो खुद सरदार वल्लभभाई पटेल थे. निर्देशक ने आगे बताया, “ये सरदार थे, सरदार ने नेहरू के लिए वोट किया. इसलिए ये बहुत दिलचस्प है. वे शानदार थे. मुझे उम्मीद है कि हमने इसके साथ न्याय किया है.”
'फ्रीडम एट मिडनाइट' डोमिनिक लैपियर और लैरी कॉलिन्स की इसी नाम की किताब परआधारित है. ये सीरीज महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और सरदार वल्लभभाई पटेल जैसे प्रमुख लोगों की प्रेरणाओं, स्ट्रगल और बलिदानों की कहानी कहती है.
सीरीज में सिद्धांत गुप्ता जवाहरलाल नेहरू, चिराग वोहरा महात्मा गांधी, राजेंद्र चावला सरदार वल्लभभाई पटेल, आरिफ जकारिया मुहम्मद अली जिन्ना, इरा दुबे फातिमा जिन्ना, मलिष्का मेंडोंसा सरोजिनी नायडू, राजेश कुमार लियाकत अली खान, केसी शंकर वी.पी. मेनन, ल्यूक मैकगिबनी लॉर्ड लुईस माउंटबेटन, कॉर्डेलिया बुगेजा लेडी एडविना माउंटबेटन, एलिस्टेयर फिनले आर्चीबाल्ड वेवेल, एंड्रयू कुलम क्लेमेंट एटली, रिचर्ड टेवरसन सिरिल रेडक्लिफ के अहम रोल्स में हैं.
यह भी पढ़ें: टिम्मी नारंग से तलाक पर छलका ईशा कोप्पिकर का दर्द, बोलीं - ‘डर था, लेकिन आज खुश हूं’