Friday OTT Release: इस फ्राइडे OTT पर मिलेगी सस्पेंस और थ्रिलर की डोज, रिलीज हो रही ये नई फिल्में और सीरीज
Friday OTT Release: फिर से फ्राइडे आ गया है और इसी के साथ घर बैठे ओटीटी पर नई फिल्में और सीरीज देने का मौका भी आ गया है. चलिए यहां जानते हैं इस फ्राइडे ओटीटी पर क्या कुछ नया होने वाला है.
![Friday OTT Release: इस फ्राइडे OTT पर मिलेगी सस्पेंस और थ्रिलर की डोज, रिलीज हो रही ये नई फिल्में और सीरीज Friday OTT Release 18th October 1000 Babies Women Of The Hour Fabulous Lives Vs Bollywood Wives Season 3 On Netflix Prime Video Hot Star Friday OTT Release: इस फ्राइडे OTT पर मिलेगी सस्पेंस और थ्रिलर की डोज, रिलीज हो रही ये नई फिल्में और सीरीज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/18/6380a45e8ade9d956e948677f85872081729229546047209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Friday OTT Release: फिल्मों और सीरीज के शौकिनों को फ्राइडे का बेसब्री से इंतजार रहता है. दरअसल ओटीटी पर हर फ्राइडे बेहद स्पेशल जो होता है. क्योंकि कई नई फिल्में और सीरीज रिलीज होती हैं. 18 अक्टूबर को भी नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो, जियोसिनेमा, डिज़नी+ हॉटस्टार सहित तमाम प्लेटफॉर्म पर नई फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं जिन्हें देखकर आप अपना वीकेंड शानदार बना सकते हैं. चलिए यहां लिस्ट जान लेते हैं.
'वूमन ऑफ द आवर' – नेटफ्लिक्स
इस शुक्रवार, 18 अक्टूबर, 2024 को ओटीटी पर ‘वुमन ऑफ़ द आवर’ रिलीज हुई है. ये एक इंटेंस थ्रिलर है. फिल्म में अन्ना केंड्रिक और डैनियल ज़ोवाट्टो ने अहम किरदार निभाया है. 'वूमन ऑफ द आवर' एक यंग, महत्वाकांक्षी एक्ट्रेस पर बेस्ड है, जिसका डेटिंग शो में भाग लेने के दौरान एक सीरियल किलर से सामना होता है. इस फिल्म की IMDb रेटिंग 6.8 है और यह 18 अक्टूबर, 2024 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए अवेलेबल है.
'फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स' – नेटफ्लिक्स
नेटफ्लिक्स के रियलिटी शो 'फैबुलस लाइव्स' का तीसरा सीज़न दिल्ली और मुंबई के एलिट क्लास के बीच राइवलरी पर बेस्ड है, शो में भावना पांडे, महीप कपूर, नीलम कोठारी सोनी और सीमा सजदेह के अलावा, दिल्ली की फेमस और ग्लैमरस सोशलाइट्स भी नजर आएंगीं. इनमें रिद्धिमा कपूर साहनी, शालिनी पासी और कल्याणी साहा चावला शामिल हैं. नए ओटीटी रिलीज़ के बीच ये मोस्ट अवेटेड शो 18 अक्टूबर, 2024 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए अवेलेबल है. पिछले सीज़न की IMDb रेटिंग 4.2 थी.
'1000 बेबीज़'- डिज़्नी+हॉटस्टार
'1000 बेबीज़' एक सस्पेंस थ्रिलर है जो एक परेशान अतीत वाले शख्स पर बेस्ड है जो रहस्यमय लेटर और डेडली गेम्स के जरिये लोगों की लाइफ को प्रभावित करता है. नीना गुप्ता और रहमान स्टारर, नजीम कोया द्वारा निर्देशित ये ड्रामा मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मराठी, हिंदी और बंगाली सहित कई भाषाओं में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 18 अक्टूबर से स्ट्रीम हो गया है.
'स्नेक्स एंड लैडर्स' - अमेजॉन प्राइम वीडियो
'स्नेक्स एंड लैडर्स' एक एक्साइटिंग तमिल ड्रामा है जो खतरनाक अपराधियों और कानून प्रवर्तन से जुड़ी एक मुश्किल सिचुएशन में फंसे चार बच्चों की कहानी है, सीरीज में नौ एपिसोड हैं, जिसका निर्देशन अशोक वीरप्पन, भरत मुरलीधरन और कमला अल्केमिस ने किया है. इसे कमला और धिवाकर कमल ने बनाया है. कलाकारों में नवीन चंद्र, नंदा, मनोज भारतीराजा, मुथुकुमार और श्रींदा प्रमुख भूमिकाओं में हैं. शो की स्ट्रीमिंग 18 अक्टूबर, 2024 से अमेज़न प्राइम वीडियो पर शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय के बॉडीगार्ड को मिलती है मोटी सैलरी, MNC एग्जीक्यूटिव से ज्यादा है सालाना पैकेज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)