South Film On OTT: KGF 2 से लेकर 'मास्टर' तक, अमेजन प्राइम वीडियो पर फौरन देख डालें ये शानदार साउथ फिल्में
Best South Films On OTT: साउथ सिनेमा की फिल्मों का क्रेज हर किसी में काफी देखने को मिलता है. ऐसे में आपके लिए लेकर आए हैं, ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद बेस्ट साउथ फिल्मों की लिस्ट.
![South Film On OTT: KGF 2 से लेकर 'मास्टर' तक, अमेजन प्राइम वीडियो पर फौरन देख डालें ये शानदार साउथ फिल्में from yash KGF 2 to allu arjun Pushpa and more South movies watch on OTT platform Amazon Prime Video South Film On OTT: KGF 2 से लेकर 'मास्टर' तक, अमेजन प्राइम वीडियो पर फौरन देख डालें ये शानदार साउथ फिल्में](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/02/e66d238c8d6d5bf99c347173a2f8b8a81675329565178453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
South Movies On Prime Video: मौजूदा समय में साउथ सिनेमा की फिल्मों ने अपनी मजबूत पकड़ बनाई है. आलम ये है कि हर तरफ साउथ फिल्मों का क्रेज देखने को मिलता है. हर कोई इन साउथ फिल्मों को देखना पसंद करता है. ऐसे में अगर आप भी साउथ सिनेमा की फिल्मों के शौकीन हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं, ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Prime Video) पर मौजूद सुपरहिट साउथ फिल्मों की ये लिस्ट.
केजीएफ 2 (KGF-2)
साउथ सिनेमा के रॉकिंग सुपरस्टार यश की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' अपने आप में बेहद धांसू फिल्म है. एक्शन का डबल डोज आपको यश की 'केजीएफ 2' में आसानी से देखने को मिल जाएगा. बॉलीवुड कलाकार संजय दत्त का खलनायक अंदाज भी 'केजीएफ 2' में जान फूंकने का काम करता है. ये फिल्म आपको अमेजन प्राइम वीडियो पर देखने को मिल जाएगी.
पुष्पा (Pushpa)
साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा' का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. आप अपने घर पर बैठकर आसानी से ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर फिल्म 'पुष्पा' का मजा ले सकते हैं. इस फिल्म में साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी लीड रोल में मौजूद है.
आचार्य (Acharya)
बात अगर साउथ सिनेमा के सबसे बडे़ सुपरस्टार्स की जाए तो उसमें चिरंजीवी का नाम टॉप लिस्ट में होगा. ऐसे में चिरंजीवी और उनके बेटे यानी सुपरस्टार राम चरण की शानदार फिल्म 'आचार्य' को भी आप अमेजन प्राइम वीडियो पर आसानी देख सकते हैं.
हिट-2 (Hit-2)
बीते समय में सिनेमाघरों में धूम मचाने वाली एक्टर अदिवी शेष की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'हिट-द सेंकेड केस' को हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है. अगर आप सस्पेंस थ्रिलर के शौकीन हैं तो आपको ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए.
मास्टर (Master)
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय थलापति और विजय सेतुपति की ब्लॉकबस्टर 'मास्टर' एक शानदार फिल्म है. ये फिल्म आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आसानी से देखने को मिल जाएगी.
यह भी पढ़ें- फिल्म इंडस्ट्री का 'शहजादा' बनने के लिए कार्तिक आर्यन ने कितने साल खाए धक्के? ये रहा एक्टर के स्ट्रगल का सच
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)