घर में नहीं कट रहा है टाइम तो ओटीटी पर अर्नाल्ड की 'फूबर' से लेकर 'भेड़िया' से हो एंटरटेन, ये रही पूरी लिस्ट
New Release On OTT: अगर आपका भी घर में टाइम नहीं कट रहा है तो ओटीटी पर रिलीज हुई अर्नाल्ड की 'फूबर' से लेकर 'भेड़िया' तक इन न्यू रिलीज को देखकर एंटरटेनमेंट की डोज ले सकते हैं.
![घर में नहीं कट रहा है टाइम तो ओटीटी पर अर्नाल्ड की 'फूबर' से लेकर 'भेड़िया' से हो एंटरटेन, ये रही पूरी लिस्ट Fubar to Bhediya and Others Movies Web Series the Best option To Spent Your time on OTT Platform Netflix Jio Cinema Zee5 and Disney Plus Hotstar घर में नहीं कट रहा है टाइम तो ओटीटी पर अर्नाल्ड की 'फूबर' से लेकर 'भेड़िया' से हो एंटरटेन, ये रही पूरी लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/27/f5eb6fcfa50424552a406c39f82d744f1685190349176462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Fubar And Others Movies Series On OTT: मई के लास्ट वीक में ओटीटी पर कुछ बेहतरीन प्रोजेक्ट्स रिलीज हुए हैं. अगर आप भी घर में बैठे हुए बोर हो रहे हैं, तो बिना देर किए ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म पर मौजूद अर्नाल्ड (Arnold) की 'फूबर (Fubar)' से लेकर वरुण धवन (Varun Dhawan) की 'भेड़िया (Bhediya)' के साथ इन मूवीज (Movies) और वेबसीरीज (Web Series) से अपने टाइम को पास कर सकते हैं.
'फूबर (Fubar)'
अर्नाल्ड स्टारर इस कॉमेडी और एक्शन से भरी हुई सीरीज से व्यूअर्स अपना एंटरटेनमेंट कर सकते हैं. इस वेबसीरीज को आईएमडीबी ने 6.5 की रेटिंग दी है. ओटीटी व्यूअर्स के लिए इसे 25 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जा चुका है, जहां दर्शक इसका मजा ले सकते हैं.
'सिर्फ एक बंदा काफी है बंदा (Bandaa)'
क्राइम को पसंद करने वाले तमाम व्यूअर्स के लिए इस फिल्म को 23 मई को जी5 पर रिलीज किया जा चुका है. आईएमडीबी ने इस मूवी को 7.7 की रेटिंग से नवाजा है. इस मूवी में मनोज बाजपेयी के काम को काफी पसंद किया जा रहा है. मनोज बाजपेयी ने 'सिर्फ एक बंदा काफी है बंदा' में एक एडवोकेट का रोल किया है, जो अकेला सोसाएटी की बड़ी ताकतों के सामने खड़ा होता है.
'अमेरिकन बॉर्न चाइनीज (American Born Chinese)'
24 मई को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हुई इस सीरीज आईएमडीबी ने 7 की रेटिंग दी है. घर में बोर हो रहे व्यूअर्स इस बेहतरीन वेबसीरीज से अपने टाइम को आसानी से पास कर सकते हैं.
'सिटी ऑफ ड्रीम्स सीजन 3 (City of Dreams Season 3)'
इस वेबसीरीज के दो सीजन पहले ही धमाल मचा चुके हैं. दूसरे सीजन के बाद से ही दर्शक इसके तीसरे सीजन का वेट कर रहे थे. 26 मई को डिज्नी+हॉटस्टार पर इसे रिलीज कर दिया गया है. व्यूअर्स घर में सुकून के साथ बैठकर इसे एंजॉय कर सकते हैं.
'भेड़िया (Bhediya)'
इन सबके साथ घर में बोर हो रहे व्यूर्स वरुण धवन (Varun Dhawan) की 'भेड़िया' का भी मजा ले सकते हैं. आपको बता दें कि ये मूवी (Movie) 26 मई को जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर रिलीज हो चुकी है.
ईशा तलवार ने डिंपल कपाड़िया के आइकॉनिक लुक को किया रीक्रिएट, एक्ट्रेस को मिल रही हैं तारीफें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)