Free Movies On OTT: ओटीटी पर फ्री में देखने चाहते हैं फिल्में! इस प्लेटफॉर्म पर बिना पैसे खर्च किए लें इन शानदार थ्रिलर का मजा
OTT Free Movies: बॉलीवुड फिल्मों का मजा अगर आप ओटीटी पर फ्री में लेना चाहते हैं. तो आप इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बिना पैसे खर्च किए इन शानदार हिंदी फिल्मों का मजा आसानी से ले सकते हैं.
![Free Movies On OTT: ओटीटी पर फ्री में देखने चाहते हैं फिल्में! इस प्लेटफॉर्म पर बिना पैसे खर्च किए लें इन शानदार थ्रिलर का मजा gabbar to singham returns and more Movie watch free ott Jio Cinema check list Free Movies On OTT: ओटीटी पर फ्री में देखने चाहते हैं फिल्में! इस प्लेटफॉर्म पर बिना पैसे खर्च किए लें इन शानदार थ्रिलर का मजा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/09/8c6937cc4c27349b920b0b90009511601681055036623453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bollywood Films Free On OTT: हिंदी फिल्मों को क्रेज हमेशा से फैंस में काफी देखा जाता है. ऐसे में अब ओटीटी के दौर में फैंस आसानी से टीवी और मोबाइल पर आसानी से फिल्में देख लेते हैं. लेकिन ज्यादातर प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन फिल्में देखने के लिए पैसे खर्च करने पड़ते हैं. इस बीच हम आपको एक ऐसे ओटीटी प्लेटफॉर्म के बारे में बताने जा रहे हैं. जिस पर बिना रकम अदा किए है फ्री में इन धमाकेदार फिल्मों का मजा ले सकते हैं.
गब्बर (Gabbar)
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की शानदार फिल्मों का जिक्र किया जाए तो उसमें 'गब्बर' का नाम जरूर शामिल होगा. इस फिल्म में अक्की करप्शन के ठेकेदारों को सबक सिखाते हुए नजर आते हैं. ऐसे में अगर आप भी गब्बर फिल्म का मजा फ्री में ऑनलाइन उठाना चाहते हैं तो आप इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर आसानी से देख सकते हैं.
सिंघम रिटर्न्स (Singham Returns)
हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकार अजय देवगन की कॉप स्पेशल फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. अजय की इस धमाकेदार फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर फ्री में स्ट्रीम कर सकते हैं.
रा वन (Ra.One)
बॉलीवुड के मेगा सुपरस्टार शाहरुख खान की सबसे बेहतरीन एक्शन थ्रिलर की चर्चा की जाए तो वह साल 2011 में आई फिल्म 'रा वन' है. किंग खान के रेड चिली प्रोडेक्शन हाउस की सबसे महंगी फिल्म रा वन को आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.
लिंगा (Lingaa)
साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार रजनीकांत की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'लिंगा' को फ्री में ऑनलाइन देखना चाहते हो तो आपके लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा से अच्छा विकल्प और कुछ नहीं है.
राम-लीला (Ram-Leela)
बी टाउन के फेवरेट कपल की बात की जाए तो उसमें रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का नाम टॉप लिस्ट पर शामिल होगा. रियल लाइफ के अलावा रील लाइफ में भी रणवीर-दीपिका की जोड़ी काफी हिट है. जिसका अनुमान आप इस कपल की शानदार लव स्टोरी फिल्म 'राम लीला' से लगा सकते हैं. इस फिल्म को जियो सिनेमा पर फ्री में आसानी से देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें- Bholaa-Gumraah Box Office Collection: दूसरे दिन ही बॉक्स ऑफिस पर ‘गुमराह’ फेल, 10वें दिन भी बरकरार है ‘भोला’ का जलवा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)