'गदर 2' से पहले भी कई फिल्मों में सनी देओल ने चबवाए पाकिस्तान को नाकों चने, OTT पर देखें फिल्म
Sunny Deol: सनी देओल मोस्ट अवेटेड 'गदर 2' का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. इस फिल्म से काफी पहले सनी देओल ने ओटीटी पर मौजूद इस धांसू मूवी में देशभक्ति का रंग दिखा दिया था.
!['गदर 2' से पहले भी कई फिल्मों में सनी देओल ने चबवाए पाकिस्तान को नाकों चने, OTT पर देखें फिल्म Gadar 2 Fame Sunny Deol Starer Gadar Ek Prem Katha Available on OTT Platform Zee 5 'गदर 2' से पहले भी कई फिल्मों में सनी देओल ने चबवाए पाकिस्तान को नाकों चने, OTT पर देखें फिल्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/26/3ff96a16f107ecce6dfe010a47f4424a1674736735005462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sunny Deol Movie On OTT: बॉलीवुड (Bollywood) के बहुत ही तूफानी एक्टर (Actor) माने जाने वाले सनी देओल की 'गदर 2 (Gadar 2)' का पहला लुक रिलीज हो गया है. गौरतलब है कि सनी देओल ने 'गदर 2' से भी बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर धमाल मचाने की पूरी तैयारी कर ली है. सनी देओल के फैंस को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. हालांकि साल 2001 में आई सनी पाजी की एक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले ही एक बड़ा धमाका कर चुकी है. उस शानदार मूवी में सनी देओल (Sunny Deol) ने बहुत ही शानदार तरीके से देशभक्ति का रंग दिखाया था. अगर आप भी 'गदर 2' से पहले आई उस भौकाली फिल्म को देखना चाहते हैं तो पहली फुर्सत में इस ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर देखकर कीजिए अलग.
इस मूवी में दिखाया था देशभक्ति का रंग
बॉलीवुड के बहुत ही डायरेक्टर माने जाने अनिल शर्मा की साल 2001 में आई 'गदर एक प्रेम कथा' में सनी देओल ने अपने ही तूफानी अंदाज में देशभक्ति का रंग दिखाकर दर्शकों का दिल खुश कर दिया था. 'गदर एक प्रेम कथा' को दर्शकों ने अपार प्यार दिया था. सनी देओल के फैंस को उनका 'तारा सिंह' का रोल बहुत ही पसंद आया था. इस फिल्म को सनी देओल के फैंस आज बहुत ही दिल के साथ देखना पसंद करते हैं.
मशहूर हुए थे मूवी के डॉयलाग
'गदर एक प्रेम कथा' के डॉयलाग्स ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. जैसे सनी देओल एक सीन में अमरीश पुरी से कहते हैं कि 'बरसात से बचने की औखाद नहीं और गोलीबारी की बात करते हैं आपलोग.' इसके साथ एक सीन में सनी देओल ने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाकर पाकिस्तान में तहलका मचा दिया था,
देखें इस प्लेटफॉर्म पर
सनी देओल (Sunny Deol) की इस भौकाली मूवी 'गदर एक प्रेम कथा (Gadar Ek Prem Katha)' को उनके लाखों चाहने वाले ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म जी 5 (Zee 5) पर देखकर अपने दिल को खुशी का मजा दे सकते हैं.
Desh Premee के साथ बिग बी की ये मूवीज जगा देंगी देशभक्ति का जज्बा, देखे इन प्लेटफॉर्म पर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)