Gadar 2 OTT Release: सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) सिनेमाघरों पर 11 अगस्त 2023 को रिलीज हुई थी. फिल्म को रिलीज हुए 1 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है और इसका जलवा बॉक्स ऑफिस पर अभी भी कायम है. अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनीं गदर 2 को क्रिटिक और ऑडियन्स दोनों का ही अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. जिसकी वजह से बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सक्सेसफुल साबित हुई है. शाहरुख खान की जवान के रिलीज होने के बाद भी गदर 2 का जलवा कायम रहा है. गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े हैं और अब ये ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है.
गदर 2 के फैंस इसके ओटीटी पर रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब गदर 2 के ओटीटी रिलीज को लेकर अपडेट सामने आ गया है. ओटीटी प्ले के मुताबिक गदर 2 जी5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.
इस तारीख को होगी रिलीज
रिपोर्ट के मुताबिक गदर 2 का ओटीटी प्रीमियर 6 अक्टूबर 2023 को जी5 पर रिलीज होगी. वैसे तो फिल्म सिनेमाघर में रिलीज होने के चार हफ्ते बाद ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है लेकिन गदर 2 का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम था इस वजह से इसे देरी ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है.
गदर 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने ओपनिंग डे पर 35 करोड़ का कलेक्शन किया था. अब तक के फिल्म इंडिया में 517.28 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है. वर्ल्डवाइड भी गदर 2 ने शानदार कलेक्शन कर लिया है.
गदर 2 की बात करें को ये साल 2001 में आई गदर: एक प्रेम कथा का सीक्वल है. गदर एक प्रेम कथा में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा अहम किरदार निभाते नजर आए थे. फिल्म के सीक्वल में भी अनिल शर्मा ने पुरानी कास्ट को ही रखा है. गदर 2 में मनीष वाधवा विलेन के किरदार में नजर आए हैं.
ये भी पढ़ें: Jawan BO Collection Day 13: 500 करोड़ के क्लब में शाहरुख खान की 'जवान' की एंट्री, 13वें दिन कर डाला इतना कलेक्शन