Pankaj Tripathi Movies On OTT: 'मिर्जापुर (Mirzapur)' सीरीज में 'कालीन भैया' के रोल से दर्शकों के दिल में उतरने वाले पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) का ओटीटी वर्ल्ड (OTT World) में एक अलग ही क्रेज है. व्यूअर्स उनकी वेबसीरीज (Web Series) का बहुत ही बेसब्री से वेट करते हैं. हालांकि पंकज त्रिपाठी 'गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs of Wasseypur)' से लेकर 'दिलवाले (Dilwale)' तक कई शानदार फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का कमाल दिखा चुके हैं. एक्टर (Actor) की इन मूवीज को उनके फैंस ओटीटी (OTT) पर देख कर लुत्फ उठा सकते हैं.
'गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs of Wasseypur)'
नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने 'सुल्तान कुरैशी' का रोल कर अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल लूट लिया था. मूवी में उनके अंदाज को दर्शकों का खूब प्यार मिला था.
'आक्रोश (Aakrosh)'
साल 2010 में आई अजय देवगन स्टारर इस मूवी में भी पंकज त्रिपाठी के काम को खूब सराहा गया था. पंकज त्रिपाठी के तमाम चाहने वाले उनकी इस फिल्म को जी5 पर देखकर एंटरटेन हो सकते हैं.
'मांझी: द माउंटेन मैन (Manjhi: The Mountain Man)'
केतन मेहता के द्वारा डायरेक्ट इस शानदार बॉयोपिक मूवी में पंकज त्रिपाठी को 'रुआब (Ruab)' के रोल में देखा गया था जो कि 'मांझी' के तोड़े हुए पत्थरों को बेच देता है. ओटीटी व्यूअर्स इस फिल्म को जियो सिनेमा पर देखकर अपने दिल को खुश कर सकते हैं.
'न्यूटन (Newton)'
डिज्नी+हॉटस्टार पर अवेलेबल इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने इस फिल्म में 'आत्मा सिंह' का किरदार कर धमाल मचा दिया था. मूवी में बेहतरीन एक्टिंग के लिए पंकज त्रिपाठी को फिल्मफेयर में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नॉमिनेशन भी मिला था. हालांकि वो अवॉर्ड अपने नाम नहीं कर पाए.
'दिलवाले (Dilwale)'
पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) के फैंस के लिए शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ आई उनकी ये फिल्म बहुत अच्छा ऑप्शन है. व्यूअर्स इस मूवी को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं.