Garudan OTT Release Date Confirm: तमिल की फिल्म गरुड़न सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. थिएटर्स में इस फिल्म को खूब प्यार मिल रहा है. फैंस के अलावा इस फिल्म को क्रिटिक्स के बढ़िया रिव्यूज मिले थे. सिनेमाघरों में रिलीज होने के कुछ दिनों बाद फैंस इसके ओटीटी डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि थिएटर्स के बाद इस फिल्म को कब और कहां देखा जा सकता है. 


ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी गरुड़न
थिएटर रिलीज और ओटीटी प्रीमियर के बीच गैप को मद्देनजर रखते हुए गरुड़न को लगभग आठ सप्ताह के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एचडी में रिलीज किए जाने की संभावनाएं हैं. अभी दर्शक इस फिल्म का थिएटर्स में लुत्फ उठा सकते हैं और बाद में चाहें तो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी देख सकते हैं. हालांकि अभी तक गरुड़न के स्ट्रीमिंग पार्टनर की घोषणा नहीं की गई है. 


फिल्म के कलाकार
गरुड़न तमिल भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसके डायरेक्टर आर.एस. दुरई सेंथिलकुमार हैं. यह फिल्म वेत्रिमारन की कहानी पर आधारित है. फिल्म में सोरी, एम. शशिकुमार और उन्नी मुकुंदन मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसके अलावा रोशिनी हरिप्रियन, शिवदा, रेवती शर्मा, समुथिरकानी, वदिवुक्कारसी, आर. वी. उदयकुमार और माइम गोपी ने सपोर्टिंग रोल निभाया है. 



कैसी है गरुड़न की कहानी
फिल्म की कहानी सोक्कन पर आधारित है, जो बचपन के दो दोस्तों आदि और करुणा का भरोसेमंद साथी है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे अमीर लोग गरीबों के साथ बुरा व्यवहार करते हैं. ऐसे में जब एक मंत्री मंदिर की जमीन हड़पने का प्रयास करता है तो गरुड़न का एक्शन अवतार देखने को मिलता है. 


गरुड़न बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इस फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो सिनेमाघरों में अपने शुरुआती नौ दिनों के दौरान गरुड़न ने इंडिया में अनुमानित 28.55 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन करते हुए बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन किया है. वहीं दसवें दिन इस फिल्म ने इंडिया में लगभग 2.73 करोड़ रुपये का कारोबार किया है.


यह भी पढ़ें: ‘रामायण’ के लिए रणबीर कपूर ने नहीं छोड़ी शराब? पार्टी में खुलेआम हाथ में ड्रिंक लिए दिखे अभिनेता