(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ओटीटी पर रिलीज हुई Godfather...जानें कब और कहां देख सकते हैं सुपरस्टार चिरंजीवी की ये फिल्म?
Godfather OTT Release On Netflix: तेलुगु एक्शन फिल्म 'गॉडफादर' मलयालम ब्लॉकबस्टर 'लूसिफ़ेर' की आधिकारिक रीमेक है. ये फिल्म 5 अक्टूबर को पूरे भारत में रिलीज़ हुई थी.
Godfather OTT Release On Netflix: साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी, लेडी सुपरस्टार नयनतारा और सलमान खान जैसे मल्टी स्टारर फिल्म 'गॉडफादर' अब दर्शक ओटीटी पर भी देख सकते हैं. बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ने के बाद ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो चुकी है. फिल्म को 19 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा चुका है. चिरंजीवी के फैंस अब ओटीटी पर भी इसका लुत्फ उठा सकते हैं.
5 नवंबर को थिएटरों में रिलीज हुई थी फिल्म
तेलुगु एक्शन फिल्म 'गॉडफादर' मलयालम ब्लॉकबस्टर 'लूसिफ़ेर' की आधिकारिक रीमेक है. ये फिल्म 5 अक्टूबर को पूरे भारत में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में सलमान खान ने कैमियो रोल किया है, उनका चिरंजीवी के साथ एक आइटम सॉन्ग भी है जिसे दर्शकों को खूब पसंद किया.
नेफ्लिक्स पर देखें 'गॉडफादर'
हाल में नेटफ्लिक्स ने फिल्म के डिजिटल प्रीमियर की घोषणा करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा, "टॉलीवुड के मेगास्टार ने बॉलीवुड के मेगास्टार से मुलाकात की. गॉडफादर 19 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर आ रही है..."
View this post on Instagram
दुनिया भर में हिट रही फिल्म
बता दें कि, दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस की कमाई में गॉडफादर ने 100 करोड़ रुपये से अधिक का बिजनेस किया था. फिल्म ने भारत में भी जबरदस्त ओपनिंग की. मोहन राजा द्वारा निर्देशित फिल्म न केवल भारत में बल्कि वर्ल्ड-वाइड हिट साबित हुई. अमेरिका में फिल्म ने 1 मिलियन डॉलर का बॉक्स ऑफिस आंकड़ा पार किया था.
जब सलमान ने की चिरंजीवी की तारीफ
फिल्म की सफलता को देख बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने एक्टर चिरंजीवी की जमकर तारीफ की थी. भाईजान ने सोशल मीडिया पर खास मैसेज लिखा, "मेरे प्यारे चिरू गारू, आई लव यू... मैंने सुना है कि गॉडफादर वास्तव में अच्छा कर रहा है, बधाई हो भगवान आपको आशीर्वाद दें. आप जानते हैं कि क्यों चिरू गारू क्योंकि इस देश और इस देश की जनता में है बड़ा दम...वंदे मातरम."
चिरंजीवी ने सलमान के लिए लिखा स्पेशल मैसेज
चिरंजीवी ने भी फिल्म के हिट होने पर अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपने सलमान खान की तारीफ में स्पेशल मैसेज लिखा था. उन्होंने कहा- "फिल्म में 'मसूद भाई' के रूप में सलमान खान को रोल फिल्म की "शानदार सफलता" की वजह बना है." बता दें कि इस फिल्म के लिए सलमान खान ने कोई फीस चार्ज नहीं की थी, बल्कि उन्होंने चिरंजीवी के लिए मुफ्त में काम किया.
यह भी पढ़ें- 'दृश्यम 2' की कमाई में भारी उछाल, दूसरे दिन अजय देवगन की फिल्म ने किया रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन