Godzilla Minus One OTT Release: जापानी काइजू फिल्म 'गॉडजिला माइनस वन' ने साल 2023 में सिनेमाघरों में बवाल मचाया था. इस फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था. सिनेमाघरों में जलवा बिखेरने के बाद अब ''गॉडजिला माइनस वन' ओटीटी पर धमाल मचा रही है. आइए जानते है फिल्म कब और कहां स्ट्रीम हुई है ? इसकी कास्ट क्या है और इसका बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन कैसा रहा था.


1 जून को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई 'गॉडजिला माइनस वन'


'गॉडजिला माइनस वन' ने अब ओटीटी पर दस्तक दे दी है. कई सितारों से सजी यह फिल्म दर्शक नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. बता दें कि आप इसे बिना किसी शुल्क के 1 जून से बिलकुल फ्री में नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.


गॉडजिला माइनस वन ने इस कैटेगरी में जीता था ऑस्कर अवॉर्ड


यह एक ऑस्कर विनिंग फिल्म है. जापान ही नहीं भारत सहित दुनियाभर में इस फिल्म की चर्चा हुई थी. फिल्म उस समय ज्यादा चर्चा में आई थी जब इसने ऑस्कर अवॉर्ड जीता था. इसे बेस्ट विजुअल इफेक्ट की कैटेगरी में अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. इसे 47वें जापान अकादमी फिल्म पुरस्कार और 17वें एशियाई फिल्म पुरस्कार में भी कई नामांकन मिले थे.


कब रिलीज हुई थी फिल्म, कितनी रही थी कमाई


2 घंटे और 5 मिनट की अवधि की यह शानदार फिल्म जापान में नवंबर 2023 में रिलीज हुई थी. वहीं अब सात महीने बाद दर्शक इसे नेटफ्लिक्स पर देख रहे हैं. इस फिल्म का बजट $15 मिलियन था. लेकिन इसने अपने बजट से कई गुना अधिक कमाई की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई 115.85 मिलियन डॉलर हुई थी. 


कौन है फिल्म के डयरेक्टर


बता दें कि यह फिल्म गॉडजिला फ्रैंचाइज़ी की सैंतीसवीं फिल्म है. इसका निर्माण रोबोट कम्युनिकेशंस और टोहो स्टूडियोज ने मिलकर किया है. वहीं इसका निर्देशन किया है ताकाशी यामाजाकी ने. 


इन सितारों ने किया 'गॉडजिला माइनस वन' में काम


'गॉडजिला माइनस वन' में अपनी बेहतरीन अदाकारी से दुनियाभर के दर्शकों का दिल जीतने वाले सितारों में सकुरा एंडो, कुरानोसुके सासाकी, रयुनोसुके कामिकी, मुनेताका आओकी, हिदेताका योशीओका, मिनामी हमाबे और युकी यामादा अहम रोल में नजर आ रहे हैं. 


यह भी पढ़ें: June 2024 Upcoming OTT Release: 'मिर्जापुर 3' से बड़े मियां छोटे मियां तक, जून में ओटीटी पर धूम मचाएगी ये फिल्में और सीरीज