Amol Palekar Movies On OTT: अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज हुई शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) स्टारर 'फर्जी (Farzi)' में अपने काम से व्यूअर्स को एंटरटेन (Entertain) करने वाले अमोल पालेकर अपने करियर में एक से बढ़कर एक मूवीज में काम कर चुके हैं. अमोल पालेकर (Amol Palekar) 'फर्जी' से पहले 'गोलमाल (Gol Maal)' से लेकर 'भूमिका (Bhumika)' तक कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का कमाल दिखा चुके हैं. अगर आपने अभी तक एक्टर (Actor) की इन मूवीज का लुत्फ नहीं लिया है तो बिना देर किए ओटीटी (OTT) पर इन्हें देख सकते हैं.


'गोलमाल (Gol Maal)'


सोनीलिव पर मौजूद इस कॉमेडी मूवी को ऋषिकेश मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में अमोल पालेकर की जबरदस्त एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. फिल्म के कई सीन्स को व्यूअर्स आज भी बहुत दिल के साथ देखना पसंद करते हैं.


'मेरी बीवी की शादी (Meri Biwi Ki Shaadi)'


साल 1979 में इस मूवी में अमोल पालेकर के काम की खूब वाहवाही हुई थी. रजत रक्षित के द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म को भी काफी पसंद किया गया. अमोल पालेकर के तमाम फैंस इसका मजा एमएक्स प्लेयर पर ले सकते हैं.


'रजनीगंधा (Rajnigandha)'


बासू चैटर्जी के द्वारा डायरेक्ट इस रोमांस ड्रामा मूवी में अमोल पालेकर ने 'संजय' का रोल कर अपने फैंस का दिल जीत लिया था. आईएमडीबी ने इस फिल्म को 7.3 की रेटिंग दी है. ओटीटी व्यूअर्स इस मूवी को बिलकुल फ्री में यूट्यूब पर देखकर एंटरटेन हो सकते हैं.


'रंग बिरंगी (Rang Birangi)'


इस कॉमेडी मूवी में काम करके एक बार फिर से अमोल पालेकर ने अपने अंदाज से दर्शकों को लोट पोट करने में कोई कमी नहीं छोड़ी थी. हसी से लबरेज इस फिल्म को ओटीटी व्यूअर्स एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं.


'भूमिका (Bhumika)'


श्याम बेनेगल की इस मूवी में भी अमोल पालेकर (Amol Palekar) के काम को काफी सराहा गया था. दर्शकों Viewers) के लिए ये फिल्म जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर मौजूद है.


नहीं कट रहा है टाइम तो 'गुडन्यूज' से लेकर 'शेरशाह' तक, OTT पर देख डालिए Kiara Advani की ये मूवीज