Golden Globe 2023 Live Streaming: इंडिया में कब, कहां और कितने बजे होगा 'गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023' प्रीमियर? ऑनलाइन यहां देख सकते हैं पूरा शो
Golden Globe 2023 Live Streaming: इस बार गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में साउथ फिल्म 'आरआरआर' (RRR) भी नॉमिनेट हुई हैं, जो 80वें फिल्म समारोह में शामिल होने वाली अकेली भारतीय फिल्म है.
Golden Globe 2023 Live Streaming: अमेरिका में आज रात 80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2023 (80th Golden Globe Awards 2023) की धमाकेदार शुरुआत होने वाली है. गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स समारोह का आयोजन आज 10 जनवरी को किया जाएगा जिसमें दुनिया भर के फिल्मी सितारे और कलाकार शामिल होंगे. गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का प्रीमियर आज रात 8 बजे से होगा, लेकिन भारतीय दर्शक इसे अगली सुबह 11 जनवरी को ही देख पाएंगे. इसलिए हम आपको बता रहे हैं कि आप कब और कहां गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का लाइव प्रीमियर देख सकते हैं...?
आज की रात गोल्डन ग्लोब का होगा धमाल
इस साल गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स ऑनलाइन लाइव-स्ट्रीम किए जाएंगे. अमेरिका में इसका लाइव प्रीमियर आज रात 10 जनवरी को रात 8 बजे आयोजित किया जाएगा. वहीं भारत में यह 11 जनवरी सुबह साढ़े 6:30 बजे प्रीमियर होगा. भारतीय दर्शक लायंसगेट प्ले (Lionsgate Play) पर अवॉर्ड शो का मजा ले सकते हैं. लायंसगेट प्ले का सब्सक्रिप्शन 149 रुपये/माह या 699 रुपये/सालाना कीमत पर मौजूद है.
भारत के लिए खास है ये अवॉर्ड्स
बता दें कि, गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में उन अमेरिकी और अंतर्राष्ट्रीय फिल्में और टीवी शोज को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने दुनिया भर में शानदार प्रदर्शन किया हो. खासतौर पर ऐसी फिल्में जिन्होंने आम जनता के लिए आवाज उठाई या अपना प्रभाव छोड़ने में सफल हुई हैं. वहीं इस बार ये ग्लोबल फिल्म पुरस्कार समारोह भारतीय दर्शकों के लिए भी खास होने वाला है. इसमें साउथ फिल्म 'आरआरआर' (RRR) को भी सम्मानित किया जाएगा.
Congratulations to the nominees for Best Television Actress - Drama Series
— Golden Globe Awards (@goldenglobes) December 12, 2022
✨ Emma D'Arcy - House of the Dragon
✨ Laura Linney - Ozark
✨ Imelda Staunton - The Crown
✨ Hilary Swank - Alaska Daily
✨ Zendaya - Euphoria #GoldenGlobes pic.twitter.com/ruxaqSlwiK
'RRR' को मिले दो नॉमिनेशन
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में साउथ ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' (RRR) ने भी दो नॉमिनेशन हासिल किए हैं. एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म को सुपरहिट गाने 'नाटू-नाटू' (Natu-Natu Song) के लिए मोशन पिक्चर में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग और बेस्ट पिक्चर (नॉन-इंग्लिश) के लिए नॉमिनेशनल मिले हैं. इंडियन दर्शकों के साथ सुपरस्टार शाहरुख खान भी इसके लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. उन्होंने ट्विट पर इसके लिए ट्वीट भी किया है.
ये रही पूरी नॉमिनेशनल लिस्ट-
बेस्ट ड्रामा सीरीज
1.बेटर कॉल शाऊल
2.द क्राउन
3.हाउस ऑफ द ड्रैगन
4.ओजार्क
5. सेवरेंस (Severance)
बेस्ट एक्ट्रेस टीवी ड्रामा सीरीज
1.एम्मा डी आर्सी- हाउस ऑफ द ड्रैगन
2.जेंडया- यूफोरिया (Euphoria)
3.हिलेरी स्वैंक- अलास्का डेली
4.इमेल्डा स्टॉन्टन- द क्राउन
5. लॉरा लिनी- ओजार्क
बेस्ट एक्टर टीवी ड्रामा सीरीज
1.जेफ ब्रिज- द ओल्ड मैन केविन
2.एडम स्कॉट- सेवरेंस (Severance)
3.बॉब ओडेंकिर्क- बेटर कॉल शाऊल
4.कोस्टनर- येलोस्टोन
5.डिएगो लूना- एंडोर
Congratulations to the nominees for Best Television Actress - Drama Series
— Golden Globe Awards (@goldenglobes) December 12, 2022
✨ Emma D'Arcy - House of the Dragon
✨ Laura Linney - Ozark
✨ Imelda Staunton - The Crown
✨ Hilary Swank - Alaska Daily
✨ Zendaya - Euphoria #GoldenGlobes pic.twitter.com/ruxaqSlwiK
यह भी पढ़ें- Oscars 2023: ऑस्कर में भी चला ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' का जादू, फिल्म इन दो कैटेगिरी के लिए क्वालिफाई