Rohit Shetty Film on OTT: बहुत से ऐसे दर्शक होते हैं जिन्हें एक्शन मूवीज (Action Movies) में कॉमेडी (Comedy) देखना काफी पसंद होता है. ऐसे ही तमाम दर्शकों (Viewers) को बिना देर किए ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म पर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की 'गोलमाल (Golmaal)' से लेकर 'चैन्नई एक्सप्रेस (Chennai Express)' तक इन फिल्मों को जरूर देखना चाहिए.
'गोलमाल (Golmaal)'
साल 2006 में आई रोहित शेट्टी की इस फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिला था. मूवी में एक्शन और कॉमेडी ने व्यूअर्स को एंटरटेन करने में कोई भी कमी नहीं छोड़ी थी. रोहित शेट्टी की मूवीज के दीवाने इसे प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
'सनडे (Sunday)'
प्राइम वीडियो पर अवेलेबल रोहित शेट्टी की ये फिल्म उनके फैंस के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है. फिल्म में रोहित शेट्टी ने अपने ही अंदाज में दर्शकों को कई ट्विस्ट दिए हैं.
'सिंघम (Singham)'
इस एक्शन मूवी को रोहित शेट्टी के फैंस बहुत ही दिल के साथ देखना पसंद करते हैं. फिल्म में शानदार एक्शन के साथ कॉमेडी का भी तड़का लगाया गया है. इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही बेहतरीन बिजनेस किया था. रोहित शेट्टी के फैंस इसका लुत्फ प्राइम वीडियो पर ले सकते हैं.
'दिलवाले (Dilwale)'
नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस बेहतरीन फिल्म में रोहित शेट्टी ने काफी सालों के बाद बॉलीवुड की सदाबहार जोड़ी शाहरुख खान और काजोल को कास्ट कर अपने फैंस का भरपूर तरीके से एंटरटेनमेंट किया था. इसके साथ मूवी के एक्शन और कॉमेडी ने बाकी कमी को पूरा कर दिया था.
'चैन्नई एक्सप्रेस (Chennai Express)'
इस फिल्म के जरिए एक बार फिर से रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने एक्शन और कॉमेडी की मिली जुली डोज से दर्शकों को एंटरटेन करने में जरा सी भी कसर नहीं छोड़ी थी. इसके साथ मूवी में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की जोड़ी ने धमाल मचाकर रख दिया था. डायरेक्टर की मूवीज (Movies) को पसंद करने वाले इसे नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं.
RRR फेम Junior NTR की ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ये रही बेस्ट फिल्में, देखकर लें एंटरटेनमेंट डोज