शाहरुख की इस सुपरहिट मूवी को ना कहकर पछताते होंगे गोविंदा... OTT पर मौजूद है ये ड्रामा फिल्म
Shah Rukh Khan: हर स्टार शाहरुख खान के साथ काम करने के लिए बेताब रहता है, लेकिन गोविंदा ने शाहरुख की इस फिल्म में काम करने से साफ इनकार कर दिया था. ये फिल्म ओटीटी पर मौजूद है.

The Trivia Of Shah Rukh Khan Starer Devdas: शाहरुख खान ने इन दिनों अपनी फिल्म 'पठान (Pathaan)' से तहलका मचाकर रखा हुआ है. शाहरुख की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर तमाम बड़े रिकॉर्ड्स को चकनाचूर कर दिया है. हालांकि ये पहली बार नहीं हुआ है कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की किसी फिल्म ने तहलका मचाया हो. 'पठान' से पहले भी शाहरुख खान ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर मौजूद 'देवदास (Devdas)' से भी धमाल मचा चुके हैं.
इस फिल्म में शाहरुख ने 'देवदास' का रोल कर दर्शकों का दिल जीत लिया था. फिल्म में शाहरुख खान के अलावा जैकी श्राफ (Jackie Shroff) के द्वारा निभाए गए 'चुन्नी बाबू' के रोल ने भी दर्शकों की काफी वाहवाही लूटी थी. हालांकि 'चुन्नी बाबू' के रोल के लिए संजय लीला भंसाली की पहली पसंद जैकी श्राफ की जगह एक दूसरा शानदार कलाकार था लेकिन बॉलीवुड (Bollywood) के उस दिग्गज एक्टर (Actor) ने शाहरुख के सामने 'चुन्नी बाबू' के रोल को काफी छोटा समझकर, इनकार कर दिया.
ये था वो दिग्गज एक्टर
'देवदास' के डायरेक्टर फिल्म में 'चुन्नी बाबू' के तौर पर बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर माने जाने वाले गोविंदा (Govinda) को कास्ट करना चाहते थे. आपको बता दें कि गोविंदा ने अपने इस रोल को शाहरुख खान के सामने बहुत छोटा समझकर, फिल्म में काम करने से मना कर दिया था. इसके बाद 'चुन्नी बाबू' के रोल के लिए जैकी श्राफ को साइन किया गया था. फिल्म में जैकी श्राफ के काम की खूब तारीफें हुई और इसके साथ 'देवदास' ने भी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के बाद धमाका करने में जरा सी भी कसर नहीं छोड़ी था. इस फिल्म को दर्शक आज भी बहुत चॉव के साथ देखना पसंद करते हैं.
देखें इस प्लेटफॉर्म पर
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) स्टारर 'देवदास (Devdas)' का मजा व्यूवर्स ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो (Prime Video) पर ले सकते हैं.
जब 'पठान' के साथ इस एक्टर ने काम कर मचा दिया था धमाल, इस प्लेटफॉर्म पर देखें फिल्म
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

