Year Ender 2022: ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) ने दर्शकों के बीच अपनी बहुत ही शानदार जगह बनाई है और वक्त के साथ इसकी चमक भी बढ़ती जा रही है. अब दर्शकों की एक बहुत बड़ी तादात थिएटर (Theatre) में फिल्म का मजा लेने की बजाय ओटीटी पर देखना ज्यादा पसंद करता है. इस साल भी दर्शकों ने अपनी पसंदीदा वेब सीरीज (Web Series) और फिल्मों (Films) का मजा खूब लिया. इसी बीच इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक मशहूर क्रिटिक शुभ्रा गुप्ता ने इस साल ओटीटी के सबसे शानदार शोज के बारे में बताया है.


'रॉकेट बॉयज (Rocket Boys)'


ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर स्ट्रीम हुई साइंस फिक्शन रॉकेट बॉयज को काफी पसंद किया गया है. शुभ्रा गुप्ता ने इस फिल्म की काफी तारीफ की है.


'गुल्लक 3 (Gullak 3)'


मिडिल क्लॉस परिवार की इस स्टोरी को दर्शको ने काफी पसंद किया गया. 'गुल्लक 3' नब्बे के दशके के मिडिल क्लॉस फैमिली की स्टोरी के जैसी महसूस होती है.


'दिल्ली क्राइम 2 (Delhi Crime 2)'


इस सीरीज का पहले सीजन को दर्शकों का बहुत प्यार मिला था और इसी के बाद मेकर्स ने इसका दूसरा सीजन दर्शकों के लिए ओटीटी पर रिलीज किया. दिल्ली क्राइम 2 को दर्शकों ने बहुत पसंद किया.


'पंचायत 2 (Panchayat 2)'


अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई इस सीरीज ने भी दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नही रखी.


'गिल्टी माइंड्स (Guilty Minds)'


इस साल आई तमाम ओटीटी वेब सीरीज में 'गिल्टी माइंड्स' को भी बहुत लाइक किया गया. शुभ्रा गुप्ता ने भी अपनी लिस्ट में इस सीरीज को शामिल किया है.


'सास बहू और अचार (Saas Bahu aur Achaar)'


जी 5 पर स्ट्रीम हुई इस कॉमेडी सीरीज ने दर्शकों को दिल भर के गुदगुदाया. इस सीरीज में सास और बहू की कॉमेडी ने दर्शकों का दिल जीत लिया.


'सूजल (Suzhal)'


इस क्राइम सीरीज ने भी इस साल ओटीटी पर धमाल मचा कर रख दिया. दर्शकों इस सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजान प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.


'खाकी: द बिहार चैप्टर (Khakee: The Bihar Chapter)'


शुभ्रा गुप्ता ने अपनी लिस्ट में इस वेब सीरीज को भी जगह दी है. इस क्राइम सीरीज ने भी कमाल कर दिया. सीरीज में काम करने वाले एक्टर्स की काफी तारीफ हुई.


विक्की कौशल ने क्यों साइन की थी Govinda Naam Mera? एक्टर ने किया खुलासा