अबतक नहीं देख पाए TVF की ये वेब सीरीज तो इस वीकेंड देख डालिए, ये रही TOP 10 की लिस्ट
Top TVF Shows: द वायलर फीवर ने टॉप वेब शो की लिस्ट को जारी कर दिया है. लिस्ट में ये मशहूर वेब शो नंबर वन पर रखा गया है.
The Top TVF Original Shows: आज के टाइम में दर्शकों के बीच ओटीटी (OTT) का एक अपना अलग ही क्रेज है. ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर दर्शकों के लिए तमाम तरह का एंटेरटेनमेंट (Entertainment) मौजूद है और अब इसी बीच द वायरल फीवर (TVF) ने टॉप टीवीएफ शोज (Shows) की लिस्ट जारी कर दी है.
'गुल्लक (Gullak)'
'गुल्लक' की स्टोरी एक मिडिल क्लास फैमिली के इर्द-गिर्द घूमती है जो अस्सी और नब्बे के दशक के दूरदर्शन के शोज की याद को ताजा कर देता है. इस शो को लिस्ट में नंबर पर रखा गया है. इस शो में एक मिडिल फैमिली के लोग किस तरह से लाइफ जीते हैं इस बात को काफी अच्छे ढंग से दिखाया गया है.
'टीवीएफ पिचर्स (TVF Pitchers)'
साल 2015 में आए इस शो ने धमाल मचा दिया था. इस शो की अपनी एक अलग ही फैनफॉलोइंग है और शायद इसी वजह से लिस्ट में इस शानदार शो को दूसरा नंबर मिला है. इस बेहतरीन शो का दूसरा सीजन बहुत जल्द दर्शकों के लिए रिलीज होने को तैयार है.
कोटा फैक्ट्री (Kota Factory)'
साल 2019 में पहली बार जब ये शो आया था तो शायद ही किसी को इस बात की उम्मीद हो कि ये बहुत ही जबरदस्त सीरीज बन जाएगी. इस सीरीज में कोटा में आईआईटी-जी की तैयारी कर रहे तमाम युवाओं की स्टोरी को दिखाया गया है और युवाओं के बीच इस शो को बहुत पसंद किया जाता है.
'पंचायत (Panchayat)'
साल 2020 में कोरोना महामारी के वक्त जब देश में लॉकडाउन लग गया था तो उस वक्त इस जबरदस्त शो का दर्शकों ने घर बैठकर खूब मजा लिया था. इसके साथ इस शो ने बहुत ही शानदार ढंग से अमेजान प्राइम को टक्कर दी थी.
'एस्पिरेंट्स (Aspirants)'
इस शानदार शो (Show) में तीन ऐसे दोस्तों की स्टोरी दिखाई है जो कि यूपीएससी (UPSC) की तैयारी कर रहे होते है और वक्त के साथ एक दूसरे से दूर हो जाते हैं. दर्शकों ने इस शो को भी खूब प्यार दिया और इसी वजह से इसे पांचवा नंबर दिया गया है.
'क्यूबिकल्स (Cubicles)'
इस वेब शो को लिस्ट मे छठा नंबर मिला है. इस बेहतरीन शो के जरिए टीवीएफ ने जिंदगी की तमाम मुश्किलों को दिखाया है.
'ये मेरी फैमिली (Yeh Meri Family)'
इस शानदार शो को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था. टीवीएफ का ये शो नब्बे के दशक के बच्चों के ऐड्स की याद दिलाता है.
'परमानेंट रूममेट्स (Permanent Roommates)'
इस शो में एक लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप को बहुत ही अच्छी तरीके से दिखाया गया है और लिस्ट में इस शो को आठवां नंबर दिया गया है.
'ट्रिपलिंग्स (Triplings)'
इस शो में तीन भाई बहनों के सफर की कहानी को दर्शकों का बहुत प्यार मिला था. टीवीएफ लिस्ट ने इसे नवें नंबर पर रखा है.
'हॉस्टल डेज (Hostel Daze)'
इस शानदार वेब शो में चार दोस्तो की स्टोरी को दिखाया गया है कि एक इंजीनियरिंग हॉस्टल की लाइफ कैसी होती है.