Gulshan Grover On Heeramandi And Manisha Koirala: संजय लीला भंसाली की आइकॉनिक वेब सीरीज हीरामंंडी ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. तमाम लोग इस सीरीज पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर चुके हैं. इस मल्टीस्टारर सीरीज पर क्रिटिक्स की भी मिलीजुली प्रतिक्रिया आई है. हाल ही में गुलशन ग्रोवर ने भी यह सीरीज देखी और इसपर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए मनीषा कोइराला को बैड गर्ल बोल डाला. चलिए इस बारे में विस्तार से जानते हैं. 


गुलशन ग्रोवर ने मनीषा संग देखी सीरीज
1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई सीरीज हीरामंडी में मनीषा कोइराला ने मल्लिका जान का किरदार निभाया है. इसी बीच गुलशन ग्रोवर ने भी मनीषा कोइराला के साथ हीरामंडी वेब सीरीज देख डाली. गुलशन ग्रोवर इस सीरीज को देखने अपने दोस्तों के साथ मनीषा कोइराला के घर पर पहुंचे. यहा उन्होंने हीरामंडी देखने के बाद मनीषा कोइराला का उत्साहवर्धन किया और उनकी तारीफ में कसीदे पढ़े.


गुलशन ग्रोवर ने किया ट्वीट
ग्रोवर ने ट्वीट करके लिखा, ‘अपने दोस्तों के साथ मनीषा के घर पर हीरामंडी देखी. मनीषा तुम बहुत शानदार और बैड गर्ल हो. बेटा संजय और मैं सभी के लिए सफलता की कामना करते हैं’. सौदागर फिल्म के अभिनेता विवेक मुश्रान भी इस दौरान गुलशन ग्रोवर के साथ थे. 






इन सितारों का अहम योगदान
'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल और संजीदा शेख जैसे कई सितारे तवायफ की भूमिका में नजर आए हैं. इसके अलावा फरदीन खान, ताहा शाह बदुशा, शेखर सुमन और अध्ययन सुमन सीरीज में नवाबों की भूमिका में हैं. 


कैसी है हीरामंडी की कहानी?
1940 के दशक में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की पृष्ठभूमि पर आधारित वेब सीरीज उस कहानी पर आधारित है जब तवायफों ने आजादी की लड़ाई लड़ने में अपना अहम भूमिका निभाई थी. उस दौर में ब्रिटिश राज में किस तरह नवाबों के बीच तवायफों का अलग रसूक होता था, इसे सीरीज में खूबसूरत तरीके से पिरोया गया है. 


यह भी पढ़ें: 'हीरामंडी' सीरीज में सारे बॉलीवुड स्टार्स पर अकेले भारी पड़ी ये टीवी एक्ट्रेस, दमदार एक्टिंग की खूब हो रही तारीफ