'इजाजत' से लेकर 'माचिस' तक में अपने डायरेक्शन की आर्ट दिखा चुके हैं Gulzar, मूवीज देखें OTT पर
Gulzar: अपने करियर में एक से बढ़कर एक जबरदस्त गाने लिखने वाले गुलजार 'इजाजत' से लेकर 'माचिस' तक इन बेहतरीन मूवीज के डायरेक्टर भी रह चुके हैं. व्यूअर्स इन फिल्मों को ओटीटी पर देख सकते हैं.
Gulzar Movies On OTT: 'बीड़ी जलाइले' जैसे एक से बढ़कर एक शानदार गीत लिखने वाले गुलजार एक बहुत ही जबरदस्त गीतकार (Song Writer) होने के साथ कमाल के फिल्म डायरेक्टर (Director) भी हैं. अपने बेहतरीन फिल्म करियर (Career) में गुलजार 'इजाजत (Ijaazat)' से लेकर 'माचिस (Maachis)' तक कई आर्टिस्टिक फिल्मों (Artistic Movies) को डायरेक्ट कर चुके हैं. गुलजार के तमाम फैंस उनकी इन फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर एंजॉय कर सकते हैं.
'इजाजत (Ijaazat)'
इस म्यूजिकल रोमांस मूवी में गुलजार ने एक तलाकशुदा कपल की स्टोरी को बहुत ही आर्टिस्टिक तरीके से दिखाया है. गुलजार की इस फिल्म को आईएमडीबी ने 8.4 की रेटिंग दी है. ओटीटी व्यूअर्स इस मूवी को एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं.
'अंगूर (Angoor)'
प्राइम वीडियो पर अवेलेबल ये फिल्म शेक्सपियर के नाटक 'द कॉमेडी ऑफ एरर' पर बेस थी. मूवी में गुलजार ने दर्शकों को लोट पोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इसके साथ फिल्म में संजीव कुमार की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया.
'कोशिश (Koshish)'
आईएमडीबी से 8.4 की रेटिंग लेने वाली इस फिल्म में गुलजार ने एक ऐसे कपल की स्टोरी को दिखाया है जो बिना सुने और बोले अपने बेटे को पालते हैं. इसी के बाद जब वाइफ की डेथ हो जाती है तो हस्बेंड इस काम को निभाता है. सोनी लिव पर मौजूद इस मूवी ने बहुत वाहवाही लूटी थी.
'मेरे अपने (Mere Apne)'
प्राइम वीडियो पर अवेलेबल इस बेहतरीन फिल्म में गुलजार ने एक ऐसे आदमी की स्टोरी को दिखाया है जो गांव से एक औरत को उसका रिलेटिव बताकर ले जाता है और फिर उससे खूब काम करवाकर, आखिर में छोड़ देता है.
'माचिस (Maachis)'
इस फिल्म में गुलजार (Gulzar) ने पंजाब के हालात दिखाए हैं कि कैसे सिस्टम से तंग आकर यंगस्टर्स क्राइम का रास्ते पर चलने को मजबूर हो जाते हैं. गुलजार के फैंस इस मूवी को यूट्यूब (YouTube) पर देख सकते हैं.
'अर्द्ध सत्य' से 'तमस' तक...OTT पर ये रहीं Govind Nihalani की टॉप मूवीज, फौरन लें देख