Gyarah Gyarah Actress Kritika Kamra On Director Umesh Bisht: एक्टर राघव जुयाल हाल ही में फिल्म 'किल' में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके काम की खूब तारीफ हुई थी. वहीं अब इन दिनों राघव जुयाल वेब सीरीज 'ग्यारह ग्यारह' में नजर आ रहे हैं. ये सीरीज जी 5 पर स्ट्रीम हो रही है.


हाल ही में इस सीरीज का प्रीमियर हुआ था. फिलहाल 'ग्यारह ग्यारह' दर्शकों को पसंद आ रही है. बता दें कि ये सीरीज कोरियन ड्रामा 'सिग्नल' हिंदी का रीमेक है. हालांकि 'ग्यारह ग्यारह' में काम करने वाली एक्ट्रेस कृतिका कामरा ने खुलासा किया है कि इसके डायरेक्टर उमेश बिष्ट ने उन्हें कोरियन ड्रामा 'सिग्नल' न देखने की चेतावनी दी थी.


कृतिका कमरा ने किया बड़ा खुलासा



गौरतलब है कि 'ग्यारह ग्यारह' में कृतिका और राघव के अलावा धैर्य करवा और मुक्ति मोहन भी अहम रोल में हैं. हाल ही में एक बातचीत में कृतिका कामरा ने बताया कि, 'मैं 'सिग्नल' के बारे में एक्साइटेड थीं, लेकिन हमारे निर्देशक (उमेश बिस्ट) ने विशेष रूप से हमें 'ग्यारह ग्यारह' की शूटिंग से पहले इसे न देखने के लिए कहा.'


धैर्य करवा बोले- 'सिग्नल' ने देखना सच में फायदेमंद रहा


वहीं एक्टर धैर्य करवा ने बताया कि, 'यह असल में फायदेमंद था कि हमने इसे नहीं देखा. हमने प्रोजेक्ट को एक साफ स्लेट के साथ अपनाया, जिससे हमें किरदारों में अपनी अनूठी व्याख्या लाने की परमिशन मिली.' 


9 अगस्त से स्ट्रीम हो रही है 'ग्यारह ग्यारह'


जी5 पर 9 अगस्त 2024 से 'ग्यारह ग्यारह' की स्ट्रीमिंग हो रही है. इस सीरीज में शौर्य अंतवाल (धैर्य करवा) और युग आर्य (राघव जुयाल) दो पुलिस अधिकारियों की कहानी को दिखाया गया है. दोनों रात को 11:11 बजे एक्टिव होने वाले वॉकी-टॉकी के जरिए एक दूसरे से कनेक्ट रहते हैं. दोनों अक्सर ही केस सुलझाने के लिए एक दूसरे की मदद भी करते हैं. 


यह भी पढ़ें: सलमान ने संजय दत्त को गिफ्ट की थी कार, और 'संजू बाबा' ने समंदर में फेंक दी चाबी, ढूंढने में लगे थे 4 दिन