(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक, कम बजट में बनी इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को ओटीटी पर कहां देखें?
Low Budget Blockbuster Movies: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक कई ऐसी फिल्में बनी हैं जिनका बजट काफी कम था लेकिन बॉक्स ऑफिस पर वो फिल्में धमाल मचा गईं. उन फिल्मों को ब्लॉकबस्टर का टैग भी मिला.
Low Budget Blockbuster Movies: आज के समय में बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्में 100 करोड़ के आस-पास की लागत में बन रही हैं. बॉक्स ऑफिस पर वो फिल्में अच्छी चलें या ना चलें ये फिल्म पर निर्भर करता है. वहीं अगर कोई फिल्म कम बजट की बनती हैं तो वो फ्लॉप भी हो तो ज्यादा नुकसान नहीं होता है. कुछ ऐसी भी कम बजट की फिल्में हैं जो बॉक्स ऑफिस पर अरबों की कमाई कर गईं. साथ ही वे फिल्में दर्शकों को खूब पसंद भी आईं.
कम बजट की ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने हर किसी को बांधने का काम किया और इन फिल्मों को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर घर बैठे भी देख सकते हैं. अब ये फिल्में किन ओटीटी पर देख सकते हैं उसके बारे में चलिए आपको बताते हैं.
View this post on Instagram
ओटटी पर देखें कम बजट की ब्लॉकबस्टर फिल्में
गेट आउट: साल 2017 में आई फिल्म गेट आउट ब्लॉकबस्टर फिल्म थी जो कॉमेडी-रोमांटिक थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की थी. इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो, जियो सिनेमा और जी5 पर देख सकते हैं.
हैलोवीन: साल 2018 में आई हॉलीवुड फिल्म हैलोवीन एक डरावनी फिल्म थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म को काफी कम बजट में बनाया गया जबकि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने कई गुना ज्यादा कमाई की. इस फिल्म को आप जियो सिनेमा, जी5 और एप्पल टीवी पर देख सकते हैं.
स्त्री: साल 2018 में आई फिल्म स्त्री में राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना और श्रद्धा कपूर लीड रोल में नजर आए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 14 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 180 करोड़ के करीब बिजनेस किया था. इस फिल्म को आप जियो सिनेमा पर फ्री में और जी5 पर भी देख सकते हैं.
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक: साल 2019 में आई फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक देशभक्ति फिल्म है जो असल घटना पर आधारित है. इस फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल में नजर आए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 25 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 360 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया था. इस फिल्म को आप जी5 पर देख सकते हैं.
नो वन किल्ड जेसिका: साल 2011 में आई फिल्म नो वन किल्ड जेसिका में विद्या बालन और रानी मुखर्जी लीड रोल में नजर आए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने 45.72 करोड़ का कलेक्शन किया था जबकि फलि्म 9 करोड़ में बनी थी. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स और यूट्यूब पर देख सकते हैं.
अमेरिकन साइको: साल 2000 में आई अमेरिकन साइको एक हॉलीवुड फिल्म है. इस फिल्म में काल्पनिक कहानी को बनाया गया जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 7 मिलयन डॉलर में बनी इस फिल्म ने 34 मिलयन डॉलर की कमाई की थी. इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो और एप्पल टीवी पर देख सकते हैं.
रॉकी: हॉलीवुड फिल्म रॉकी साल 1976 में आई थी. इस फिल्म में एक हैवीवेट चैंपियन को अपोलो क्रीड से लड़ने का मौका मिलता है. प्रसिद्ध होने के लिए रॉकी रिंग में उतरता है लेकिन इस बीच उसे कई कठिनाइयां होती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 11 लाख में बनी इस फिल्म ने 22.5 करोड़ का बिजनेस किया था. इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो और एप्पल टीवी पर देख सकते हैं.