(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Hanuman OTT Release: तेजा सज्जा के फैंस को गुड न्यूज, ओटीटी पर स्ट्रीम हुई 'हनु मान', जानें कहां देख सकते हैं फिल्म
HanuMan OTT Release: तेजा सज्जा की हिट फिल्म हनु मान अब ओटीटी पर भी स्ट्रीम हो गई है. फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी.
HanuMan OTT Release: कुछ समय पहले सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाली फिल्म HanuMan अब ओटीटी पर स्ट्रीम हो गई है. फिल्म को महाशिवरात्रि के मौके पर ही ओटीटी पर रिलीज होना था. पर अब तेजा सज्जा की ये सुपरहीरो वाली फिल्म आखिरकार ओटीटी पर आ गई है.
कहां देख सकते हैं 'हनु मान'?
जानकारी के मुताबिक, इस हफ्ते के शुरुआत में ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 ने पोस्ट किया था कि इंतजार खत्म होने को है. जी5 पर तेलुगू में इंग्लिश सब टाइटल के साथ फिल्म रिलीज होने वाली है. अब फिल्म का तेलुगू वर्जन रेंट पर जी5 पर मौजूद है.
'हनु मान' जियो सिनेमा पर भी स्ट्रीम हो रही है. हालांकि, यहां ये फिल्म किसी साउथ इंडियन लैंग्वेज में नहीं है. इस प्लेटफॉर्म पर आपको हिंदी में इंग्लिश सब टाइटल के साथ ये फिल्म देखने को मिल सकती है. शनिवार की शाम 8 बजे कलर्स सिनेप्लेक्स पर भी फिल्म का प्रीमियर हुआ.
फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने हाल में ही फिल्म का ओटीटी पर इंतजार कर रहे फैंस को एड्रेस किया था. उन्होंने कहा था कि हनुमान को स्ट्रीम करने के पीछे जो देरी हो रही है वो जानबूझकर नहीं की जा रही है. हम लोग लगातार फिल्म को जल्द से जल्द रिलीज करने के पीछे काम पर लगे हुए हैं. हमारी सोच है कि फिल्म जल्द ओटीटी के जरिए और लोगों के बीच पहुंचे.
क्यों चर्चा में है 'हनु मान'?
हनुमान फिल्म ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. ये फिल्म एक फिक्शनल सेट पर आधारित है जो कि अंजन्द्री गांव पर बना हुआ है. फिल्म में अमृता अय्यर, वरालक्ष्मी सरथकुमार, राज दीपक शेट्टी और विनय राय जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं. फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और दर्शकों का खूब प्यार बटोरा था.
तेजा सज्जा ने फिल्म को लेकर कहा था कि सुपरहीरो वाली फिल्म करने को लेकर वो उत्साहित थे. इस फिल्म एक जवान लड़के को भगवान हनुमान के आशीर्वाद से शक्तियां मिल जाती है और वह अपने लोगों के लिए उनके धर्म के लिए लड़ता है. फिल्म सुपरहीरो एक्शन के साथ-साथ भरकर कॉमेडी है जो लोगों को पसंद आ रही है. फिल्म में भारतीय इतिहास को सुपरहीरो कॉन्सेप्ट के साथ ब्लेंड करने की कोशिश की गई है.
ये भी पढ़ें- Watch: एड शीरन की सिंगिंग में खोए Shah Rukh Khan, सामने आया किंग खान के घर मन्नत से अनदेखा वीडियो