HanuMan OTT Release: तेजा सज्जा की 'हनु मान' की ओटीटी पर भी धूम, एक के बाद अब दूसरे प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज
HanuMan OTT Release: तेजा सज्जा की हनु मान अब डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने के लिए तैयार है. ये फिल्म तमिल कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी.
HanuMan OTT Release: तेजा सज्जा की हनु मान साल 2024 की सुपरहिट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म को बहुत पसंद किया गया है. बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन करने के बाद ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज रिलीज हुई थी. ये फिल्म एक नहीं बल्कि 2-3 प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है. अब एक और प्लेटफॉर्म पर ये रिलीज होने के लिए तैयार है. दूसरी भाषाओं में फिल्म के राइट्स बिक गए हैं. सोशल मीडिया पर ऑफिशियली इसकी जानकारी भी दे दी गई है.
हनु मान का हिंदी वर्जन जियो सिनेमा पर रिलीज हुआ है. हिंदी में लाखों लोग इस फिल्म को जियो सिनेमा पर देख चुके हैं. वहीं फिल्म का तेलुगू वर्जन जी5 पर रिलीज हुआ था. इस भाषाओं में इस फिल्म को इतना पसंद किया गया कि बाकि भाषाओं में रिलीज करने की डिमांड की गई. जिसके बाद अब ये फिल्म तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होने वाली है.
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी रिलीज
ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर अब ये फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार है. डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी है. इंडिया की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर हनु मान देखने के लिए तैयार हो जाइए. फिल्म 5 अप्रैल को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.
Get Ready to watch one of India’s biggest blockbuster HANUMAN from April 5th in TAMIL on #DisneyplusHotstarTamil @PrasanthVarma @tejasajja123#HanuManEverywhere@Niran_Reddy @Actor_Amritha @varusarath5 @VinayRai1809 @GowrahariK @Primeshowtweets @ThePVCU @Primeshowtweets pic.twitter.com/8FqAV49NW6
— Disney+ Hotstar Tamil (@disneyplusHSTam) March 25, 2024
बॉक्स ऑफिस पर किया धमाल
हनु मान ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था. फिल्म ने हिंदी भाषा में ही 52.08 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं फिल्म का टोटल कलेक्शन 200.32 करोड़ था. फिल्म के सुपरहिट होने के बाद मेकर्स ने इसका सीक्वल अनाउंस किया है. हनु मान को प्रशांत वर्मा ने डायरेक्ट किया है.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सेरेमनी के दिन प्रशांत वर्मा ने फिल्म के सीक्वल की अनाउंसमेंट की थी. इस फिल्म का नाम जय हनुमान होगा. जब से फिल्म का सीक्वल अनाउंस हुआ है फैंस में इसको लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गई है. अब सभी को फिल्म की रिलीज का इंतजार है.