Happy New Year 2025: और देखते-देखते ही 21वीं सदी का एक और साल यानी 2024 भी खत्म हो गया. इसी के साथ इस साल लोगों की भागदौड़ भरी जिंदगी में कई पल मुश्किल भरे रहे तो कभी उन्हें नए सपने मिले. ये साल जैसा भी बीता हो, आप ही नहीं हर कोई चाहेगा अगले साल की शुरुआत यानी कि 2025 अच्छे नोट पर शुरू करें.


इसके लिए आपका ना सिर्फ खुद को बैलेंस रखना जरूरी है बल्कि अपने एंटरटेनमेंट के डोज को भी फील गुड टाइप रखना पड़ेगा, क्योंकि ऐसा होगा तभी तो आपको अच्छे ख्याल और विचार आएंगे. इसी कड़ी में हम आपको कुछ फिल्में सजेस्ट कर रहे हैं जिन्हें देखकर आप श्योर वाली फीलगुड पोजिशन में चले जाएंगे. 


राउडी लवर- एक राउडी की सिंपल प्रेम कहानी
विजय सेतुपति का स्क्रीन पर रहना वैसे ही एक फीलगुड है. 2016 में आई इस तमिल फिल्म को राउडी लवर के नाम से रिलीज किया गया जो कि आपको जिओ सिनेमा पर मिल जाएगी. इस फिल्म में जेल से निकले एक राउडी की चेन्नई में रहने वाली एक पड़ोसी लड़की से पनपती प्रेम कहानी है. इस फिल्म में सबसे बड़ा फील गुड यही है कि पूरी फिल्म ही रॉ है कहीं भी आपको रिएक्शन, सीन, फ्रेम कुछ भी बनावटी या यूं कहें फिल्मी नहीं लगेगा. बहुत ही साफ-सुथरी हैप्पी फिल्म है. 



96
ये भी एक लव स्टोरी है. विजय सेतुपति और उनकी स्कूल बैचमेट तृषा कृष्णनन की कहानी है. फिल्म में कई पल ऐसे आएंगे जब ये लव स्टोरी देखकर आपकी आंखें नम हो सकती हैं, आपको रोना आ सकता है लेकिन अंत में जैसे ही कहानी सबकुछ सस्पेंस क्रॉस करके एंडिंग की ओर बढ़ती है आपको अच्छी फीलिंग आने की गारंटी है. फिल्म में कई सीन दिल छू लेने वाले हैं. ये फिल्म आपको अमेजन प्राइम पर देखने को मिल जाएगी. 


A Man Called OTTO
हॉलीवुड की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म आपको शुरू से ही एक अलग फीलिंग के साथ अपने सफर पर ले चलेगी. बता दें कि ये फिल्म स्वीडिश फिल्म ए मैन कॉल्ड ओवे का इंग्लिश रीमेक है. फिल्म में टॉम हैंक्स ने अपनी जेनरिक एक्टिंग से शुरू से ही जान फूंक दी है. पूरी कहानी उनके ही इर्द-गिर्द घूमती है. कैसे वो एक एज में पहुंचने के बाद जिंदगी खत्म करने और जीन की जद्दोजहद में फंसे हुए इस नई बदलती, आधुनिकता के पैदल पर सवार दुनिया का सामना करते हैं. आखिरी पार्ट से पहले भी आपको कई मौके पर फिल्म से गहरा लगाव होने वाला है. ये फिल्म आपको नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल जाएगी. 


जिंदगी न मिलेगी दोबारा
जैसे कॉमेडी, रोमांस, एक्शन के लिए लोगों की कोई कोई एक-दो फिल्म फिक्स रहती है वैसे ही फील गुड के लिए जिंदगी ना मिलेगी दोबारा को आप कभी भी देख सकते हैं. दोस्तों की मौज-मस्ती के साथ आपको ये फिल्म अपने मैसेज में आपको जिंदगी जीने के मायने सिखाएगी. ये फिल्म आपको कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मिल जाएगी. 


12वीं फेल
कठिन डगर पर चलकर कामयाबी का रास्ता तय करना है तो अपने मन और दिमाग को इस फिल्म के साथ जोड़ सकते हैं. हॉटस्टार पर मौजूद इस फिल्म में 12वीं फेल हो चुके एक लड़की की आईपीएस बनने की कहानी है. फिल्म में विक्रांत मेसी ने मनोज शर्मा का शानदार किरदार निभाया है. विधु विनोद चोपड़ा के डायरेक्शन वाली फिल्म आपको फील गुड की गारंटी देगी.


लापता लेडीज
भारत की तरफ से ऑस्कर के लिए गई लापता लेडीज को आप फील गुड फिल्म की लिस्ट से तो बाहर कर ही नहीं सकते. फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है. फिल्म में हल्की कॉमेडी के सामने महिलाओं को लेकर एक बड़ा मैसेज भी आपको देखने और समझने को मिलेगा.


किरण राव ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. आमिर खान प्रोड्यूसर भी हैं. फिल्म में शादी के घर आ रही दुल्हन के अदला-बदली की कहानी है जो आपके दिल को छू लेगी. फूल कुमारी बनी नितांशी गोयल, जया बनीं प्रतिभा रतना और दीपक कुमार बने स्पर्श श्रीवास्तव की रॉ एक्टिंग आपको कई बार रुलाएगी. वहीं कॉमेडी के लिए स्पेशल अटेंशन तो आपको इंस्पेक्टर बने श्याम मनोहर रवि किशन को तो देना ही पड़ेगा. 


हे नन्ना
मृणाल ठाकुर और नानी की इस फिल्म की कहानी ही इतनी शानदार है कि आप सस्पेंस और ट्विस्ट के साथ-साथ फील गुड का मजा ले सकेंगे. फिल्म की कहानी की बॉन्ड तो माही से ही बनेगी जो कि फिल्म में चाइल्ड आर्टिस्ट है. ये फिल्म आपको नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल जाएगी. 


Lubber Pandhu
तमिल में बनी Lubber Pandhu तो वैसे एक स्पोर्ट-ड्रामा-कॉमेडी फिल्म है लेकिन फिल्म में बहुत सारे पल आपको फील गुड की सैर कराने वाले हैं. क्रिकेट और प्यार के बीच जंग और जुनून की कहानी है. खेल के चलते होने वाले ससुर और दामाद में प्यार भी दांव पर लग जाता है. फिल्म आपको हॉटस्टार पर देखने को मिल जाएगी. 


Eat Pray Love 
जुलिया रॉबर्ट्स की ये फिल्म आपको सेल्फ डिस्कवरी के साथ हीलिंग और फील गुड वाली प्रोससेस में ले जाएगी. 2010 में आई ये रोमांस कॉमेडी फिल्म आपको अमेजन प्राइम पर देखने को मिल जाएगी.



ला ला लैंड
2016 में आई इस बहु चर्चित फिल्म को आप कभी भी फील गुड फिल्म के तौर पर देख कर अपने मन को हल्का कर सकते हैं. म्यूजिकल रोमांस की ये फिल्म तो आपको डांसिंग ड्रामा के साथ फील गुड जोन में ले जाएगी. 



ये भी पढ़ें: क्या इब्राहिम अली खान को डेट कर रही हैं पलक तिवारी ? बेटी के अफेयर रूमर्स पर श्वेता तिवारी ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'कोई फर्क नहीं पड़ता'