Harman Baweja ने क्यों लिया था मूवीज से ब्रेक? अब एक्टर ने खोला राज
Harman Baweja: कई साल पहले मूवीज से ब्रेक ले चुके हरमन बवेजा अब बहुत जल्द अपकमिंग नेटफ्लिक्स सीरीज से एक बार फिर से कमबैक करने जा रहे हैं.
![Harman Baweja ने क्यों लिया था मूवीज से ब्रेक? अब एक्टर ने खोला राज Harman Baweja Comeback from Netflix Upcoming Web Series Scoop Actor Talks About to Why he Break the Movies See Full Report Harman Baweja ने क्यों लिया था मूवीज से ब्रेक? अब एक्टर ने खोला राज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/21/6e848342aefa3324d3ba1335dc9593801684674368443462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Harman Baweja Upcoming Web Series: काफी साल पहले मूवीज से ब्रेक लेने वाले हरमन बवेजा एक बार फिर से लाइमलाइट में आ गए हैं. इस बार हरमन बवेजा (Harman Baweja) अपनी अपकमिंग वेबसीरीज (Upcoming Web Series) को लेकर सुर्खियों मे आए हैं. इसी बीच हरमन ने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्होंने क्यों इतने सालों के लिए मूवीज (Movies) से ब्रेक ले लिया था, आइए जानते हैं इन सब के बारे में एक्टर (Actor) ने क्या कहा है?
इस वजह से बनाई मूवीज से दूरी
हरमन बवेजा ने इंडिया टुडे से हुई बातचीत में कहा कि, 'मूवीज से दूरी के पीछे स्क्रिप्ट का कोई लेना देना नहीं था. मैने कुछ ही फिल्मों में काम किया. मेरे काम को लेकर मुझे काफी क्रिटिसाइज किया गया. मैं पूरी तरह से क्रिटिसाइज का हकदार था. लोगों को मुझे क्रिटिसाइज करने का पूरा हक है. हालांकि जब मुझे पर्सनल लेवल पर क्रिटिसाइज किया गया, तो मुझे काफी दर्द हुआ. इस वजह से मैने मूवीज से ब्रेक लेने का फैसला किया.'
अपनी बात को जारी रखते हुए हरमन बवेजा ने आगे कहा कि, 'मुझे जो कुछ मिला उससे मैं काफी प्यार करता हूं. मुझे समझाया गया. हालांकि मैं अब आगे बढ़ चुका हूं, यही मेरे लिए बेहतर है. इन सबके अलावा कोई और खास वजह नहीं है.'
इस वेबसीरीज में आएंगे नजर
हरमन एक बार फिर से वापसी करने को पूरी तरह से तैयार है. एक्टर आने वाले दिनों में हंसल मेहता की अपकमिंग सीरीज 'स्कूप' में नजर आने वाले है. इस वेबसीरीज में उनके अलावा करिश्मा तन्ना और जीशान अयूब भी मेन रोल में दिखने वाले हैं.
इस दिन होगी रिलीज
आपको बता दें कि हरमन बवेजा (Harman Baweja) की 'स्कूप (Scoop)' को ओटीटी (OTT) व्यूअर्स के लिए 2 जून को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज किया जाएगा. अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि इस बार हरमन के काम को कितना प्यार मिलता है?
म्यूजिक वर्ल्ड में आतिफ असलम ने पूरा किया 20 सालों का सफर, जानें सिंगर किस तरह से मनाएंगे खुशी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)