Top Wedding Movies: 'हंसी तो फंसी' से लेकर 'वेडिंग सीजन' तक ये टॉप वेडिंग्स फिल्म, यहां देखे पूरी लिस्ट
Weddings Films Of OTT: वेडिंग्स फिल्मों को पसंद करने वालों के लिए नेटफ्लिक्स पर 'हंसी तो फंसी' से लेकर 'वेडिंग सीजन' तक कई शानदार फिल्में मौजूद है. जिनका फैंस घर बैठे मजा ले सकते है.
The Top Films Of Wedding On Netflix: हर दर्शक की अपनी एक पसंद होती है किसी को हॉरर (Horror) फिल्में पसंद होती है तो किसी को कॉमेडी (Comedy) और ठीक इसी तरह कुछ दर्शक ऐसे भी होते है जो शादी-बारात की फिल्मों को काफी पसंद करते हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर इस टाइप की बहुत सी फिल्में है. आइए जानते हैं नेटफ्लिक्स (Netflix) पर मौजूद इन शानदार वेडिंग्स फिल्मों (Wedding Films) के बारे में.
'वेडिंग सीजन(Wedding Season)'
इस अमेरिकन रोमांटिक ड्रामा फिल्म को मशहूर डाएरेक्टर टाम डे ने डाएरेक्ट किया था. फिल्म को फैंस का काफी प्यार मिला और आईएमडीबी ने इस फिल्म को 6.3 की रेटिंग दी है. इस साल आई इस फिल्म का मजा फैंस नेटफ्लिक्स पर उठा सकते हैं.
'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया (Humpty Sharma Ki Dulhania)'
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर वरुण धवन की इस फिल्म की भी बहुत ही जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और जो भी दर्शक वेडिंग फिल्मों के शौकीन होते है उनकी लिस्ट में इस 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' का जरूर नाम होता है. इस फिल्म का निर्देशन शशांक खैतान ने किया और दर्शक इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स देख सकते हैं.
'गिन्नी वेड्स सनी (Ginny Weds Sunny)'
साल 2020 में आई पुनीत खन्ना के निर्देशन में बनी इस फिल्म का भी बहुत ही अलग क्रेज है. नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म में विक्रांत मेसी और यामी गौतम के काम ने काफी तारीफे लूटी थी. हालांकि इस फिल्म को आईएमडीबी ने 5.7 की रेटिंग दी हुई है.
'हंसी तो फंसी (Hasee Toh Phasee)'
इस फिल्म को करण जौहर (Karan Johar) और अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) जैसे फिल्मकारों ने प्रोड्यूस किया है और विनिल मैथ्यू ने इसे डाएरेक्ट किया है. वेडिंग्स फिल्मों को पसंद करने वालों के लिए ये एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म हैं. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की एक्टिंग को दर्शकों का काफी प्यार मिला था.
ये भी पढ़ें: Pathaan पर विवाद के बीच शाहरुख ख़ान बोले- कुछ लोग सोशल मीडिया पर नेगेटिविटी फैला रहे हैं