फिर टपकेगा खून आएगा कातिलाना मानसून, जाने- कब और कहां रिलीज होगी तापसी की ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’
Haseen Dilruba 2 Release Date: तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की फिल्म फिर आई हसीन दिलरुबा की रिलीज डेट की घोषणा हो चुकी है. फिल्म बहुत जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है.
![फिर टपकेगा खून आएगा कातिलाना मानसून, जाने- कब और कहां रिलीज होगी तापसी की ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ Haseen dilruba 2 release date taapsee pannu and vikrant messy film release on netflix 9 august फिर टपकेगा खून आएगा कातिलाना मानसून, जाने- कब और कहां रिलीज होगी तापसी की ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/15/0ca6fc226b5ad9ad43b2ff43139a7f2417210310515281014_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haseen Dilruba 2 Release Date: तापसी पन्नू साल 2021 में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर एक फिल्म लेकर आईं थीं, जिसका नाम था हसीन दिलरुबा. यह एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म थी, जिसकी कहानी ने सभी का दिल जीत लिया था. फिल्म में तापसी के अलावा विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे भी अहम भूमिका में नजर आए थे. फिल्म की कहानी एक ऐसी पत्नी की होती है, जिसके पति की हत्या में शक उसपर गहराता है. अब मेकर्स इस फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज करने वाले हैं, जिसकी रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है.
फिर आई हसीन दिलरुबा की रिलीज डेट रिवील
अब तापसी पन्नू फिर से हसीन दिलरुबा बनकर लौटने वाली हैं. नेटफ्लिक्स पर यह फिल्म रिलीज होने वाली है, जिसकी रिलीज डेट से मेकर्स ने पर्दा उठा दिया है. इस फिल्म की घोषणा कुछ वक्त पहले मेकर्स ने एक छोटे से टीजर के जरिए की थी. तब से फैंस इस फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे. अब रिलीज डेट के लिए भी मेकर्स ने एक शानदार टीजर रिलीज किया है, जो कि काफी रोमांचक है.
View this post on Instagram
कैसा है फिर आई हसीन दिलरुबा का टीजर
टीजर की शुरुआत ऋषि कपूर की फिल्म कर्ज के गाने इस हसीना थी, इक दीवाना था के जरिए होती है. फिर तापसी पन्नू की किताब के साथ एक फोटो सामने आती है और आवाज आती है कि ‘9 अगस्त को टपकेगा खून, आएगा कातिलाना मानसून’. इसके बाद विक्रांत मैसी की एंट्री होती है और किताब पर लिखा होता है, ‘9 अगस्त की हसीन रात दिलरुबा के साथ’. फिल्म में इस बार विक्की कौशल के भाई सनी कौशल भी नजर आए हैं. उनकी एंट्री के साथ किताब पर लिखा होता है, ‘9 अगस्त को दिल पिघलेंगे, इश्क का जहर निगलेंगे’. फिर वॉइसओवर चलता है कि, ‘सबको इश्क का पाठ पढ़ाने फिर आई हसीन दिलरुबा 9 अगस्त को सिर्फ नेटफ्लिक्स पर’.
इस फिल्म में नजर आएंगी तापसी पन्नू
बता दें कि इस फिल्म के पहले पार्ट में तापसी पन्नू ने रानी का किरदार निभाया हैं और विक्रांत मैसी ऋषभ सक्सेना उनके पति की भूमिका में होते हैं. हसीन दिलरुबा विनी मैथ्यू द्वारा निर्देशित और कनिका ढिल्लन द्वारा लिखित है. इसके अलावा तापसी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अगली बार अपनी कॉमेडी ड्रामा फिल्म वो लड़की है कहां में नजर आने वाली हैं. फिल्म में उनके साथ प्रतीक बब्बर और प्रतीक गांधी भी नजर आएंगे. फिल्म अरशद सैयद द्वारा लिखित और निर्देशित है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)