Heeramandi 2: ‘हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार’ 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने के बाद से सुर्खियां बटोर रही है. इस सीरीज से अपने भव्य सेट और शानदार स्टार कास्ट के लिए जाने जाने वाले डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने ओटीटी की दुनिया में डेब्यू किया है. हीरामंडी को मिक्स्ड रिव्यू मिला है लेकिन इस शो ने खूब लाइमलाइट बटोरी है.


तवायफों की आलीशान जिंदगी की झलक दिखाती इस सीरीज के पार्ट 2 की भी चर्चा हो रही है. हर कोई सवाल कर रहा है कि क्या ‘हीरामंडी’ का सीजन 2 आएगा? वहीं इस  शो के फैंस के लिए गुडन्यूज है दरअसल ओटीटीट प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने दूसरे सीज़न को हरी झंडी दे दी है. वहीं संजय लीला भंसाली ने भी सीजन 2 को कंफर्म करने के साथ ही इसकी स्टोरी का भी खुलासा कर दिया है. 


'हीरामंडी 2'  को मिली हरी झंडी'
बता दें कि संजय लीला भंसाली ने वैरायटी को दिए इंटरव्यू में कहा है, ''एक सीरीज बनाने में बहुत कुछ लगता है. इसने बहुत कुछ ले लिया है. फरवरी 2022 में रिलीज हुई 'गंगूबाई' के बाद से लेकर अब तक मैंने हर दिन बिना ब्रेक के काम किया है. इसलिए सीरीज पर जिम्मेदारी बहुत बड़ी हैय”


भंसाली ने आगे कहा था, “हीरामंडी 2 में, महिलाएं अब लाहौर से फिल्मी दुनिया में आती हैं. विभाजन के बाद उन्होंने लाहौर छोड़ दिया और उनमें से ज्यादातर मुंबई फिल्म इंडस्ट्री या कोलकाता फिल्म इंडस्ट्री में बस गईं तो बाज़ार में वह जर्नी वैसी ही रहती है. उन्हें अब भी नाचना और गाना है, लेकिन इस बार निर्माताओं के लिए, नवाबों के लिए नहीं. इसलिए हम दूसरे सीज़न की योजना बना रहे हैं, देखते हैं ये कहाँ तक जाता है,


ग्रैंड लेवल पर हुई 'हीरामंडी 2' की अनाउंसमेंट
बता दें कि हीरामंडी के सीजन 2 की अनाउंसमेंट काफी ग्रैंड लेवल पर हुई है. मुंबई के कार्टर रोड पक 100 डांसर्स ने पैरों में घुंघरू बांधकर सीजन 1 के सकल बानो सहित कई गानों पर परफॉर्म कि किया और हीरामंडी 2 की अनाउंसमेंट की गई.  इसके बाद मनीषा की आवाज भी आती है हम चांद हैं जो दिखता तो खिड़की से है मगर कभी किसी के बरामदे में उतरता नहीं है.


 






पहले 'हीरामंडी 2' बनाने से किया था इंकार
‘हीरामंडी 2’ की अनाउंसमेंट फैंस के लिए काफी सरप्राइडजिंग हैं. दरअसल इससे पहले भंसाली ने कहा था कि कोई भी दोबारा हीरामंडी नहीं बना सकता, यहां तक ​​कि वह भी नहीं. आईएमडीबी जारी लेटेस्ट फीचर में, संजय लीला भंसाली ने दर्शकों को भव्य सीरीज के सेट का टूक कराया था साथ ही इसकी भव्यता और सीरीज बनाने के बारे में बात की थी. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा था कि, "हमने इसे बनाया है, मैंने इसे बनाने का आनंद लिया है, और मैं भगवान का आभारी हूं कि हमने इसे बनाया... यह एक बहुत ही मुश्किल प्रोजेक्ट था. हीरामंडी को कोई दोबारा नहीं बना पाएगा और ना ही मैं दोबारा बना पाऊंगा, क्योंकि ऐसा एक बार होता है.”


बता दें कि हीरामंडी द डायमंड बाजार में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, संजीदा शेख और शर्मिन सहगल ने स्वतंत्रता-पूर्व लाहौर की तवायफों की भूमिका निभाई थी.  सीरीज में शेखर सुमन, फरदीन खान, अध्ययन सुमन, ताहा शाह बदुशाह और इंद्रेश मलिक भी अहम किरदार में नजर आए थे.


यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस ने रजिस्टर नहीं कराई थी दूसरी शादी, पति ने अपनाने से किया इंकार, अब प्रूफ देकर रो रही हैं