Adhyayan Suman Advice To Sharmin Segal: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' में एक्ट्रेस शर्मिन सेगल ने 'हीरामंडी' में आलमजेब का किरदार निभाया है लेकिन दर्शकों को उनकी एक्टिंग पसंद नहीं और लोगों उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. शर्मिन ने हाल ही में ट्रोलिंग पर जवाब भी दिया था. वहीं अब उनके को-एक्टर ने उन्हें हकीकत को अपना लेने और खुद से झूठ ना बोलने की सलाह दे डाली है.


एक्टर शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन ने 'हीरामंडी' में नवाब जोरावर का किरदार निभाया है.अध्ययन ने हाल ही में सीरीज में शर्मिन की परफॉर्मेंस को लेकर बात की है. बॉलीवुड हंगामा को इंटरव्यू देते हुए अध्ययन ने कहा- 'मुझे लगता है कि किसी बुलबुले में नहीं रहना बहुत जरूरी है. 'हीरामंडी' ही नहीं, किसी भी तरह की हकीकत को अपनाना बहुत जरूरी है.'


'आप खुद से झूठ न बोलें'
अध्ययन कहते हैं, 'ये समझना बहुत जरूरी है कि आप कौन हैं, यह समझना बहुत जरूरी है कि क्या आपके अंदर अगले 15-20 सालों तक लड़ने की हिम्मत है. आपके लिए ये अहम है कि आप खुद से झूठ न बोलें.' 'हीरामंडी' एक्टर ने आगे कहा- 'अगर उनकी परफॉर्मेंस को क्रिटिसाइज किया जा रहा है तो उन्हें सामने आकर लोगों से बात करनी चाहिए. दर्शक बहुत पोलाइट हैं, अगर उन्हें लगेगा कि आपने कड़ी मेहनत की है तो वे आपको एक और मौका देंगे.'


शेखर सुमन ने किया शर्मिन का सपोर्ट
शेखर सुमन जिन्होंने 'हीरामंडी' में नवाब जुल्फिकार की भूमिका अदा की है, उन्होंने भी शर्मिन सेगल की अदाकारी पर बात की. उन्होंने कहा कि अगर शर्मिन को लगता है कि क्रिटिसिज्म में कुछ क्रेडिबिलिटी है तो इस बारे में सोचें और सुधार करें. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर शर्मिन सही नहीं होती तो भंसाली कभी भी अपना नाम और करियर सिर्फ इसलिए दांव पर नहीं लगाते कि वो उनकी भतीजी हैं.


ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut की मंडी से जीत पक्की, अमेठी से Smriti Irani की हार भी तय!