Abha Ranta on Sharmin Segal: बॉलीवुड के फेमस संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज फिल्म 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई. इस समय ये सीरीज काफी सुर्खियों में है और दर्शकों का इसे खूब प्यार मिल रहा है. इस सीरीज में कई कलाकारों ने काम किया है और सभी का अहम रोल रहा है. उनमें से एक आभा रांटा भी हैं जिन्होंने 'छोटी मल्लिकाजान' का रोल प्ले किया है. 


इसी सीरीज में आलमजेब का किरदार निभाने वाली शर्मिन सेगल ने भी काम किया है, जो भंसाली की भांजी हैं. शर्मिन को इस समय सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, उनकी एक्सप्रेशनलेस परफॉर्मेंस को देखकर दर्शक नाखुश हैं. ऐसे में सीरीज में छोटी मल्लिका जान का किरदार निभाने वाली आभा रत्ना कोस्टार शर्मिन के समर्थन में उतर आई हैं.


कास्टिंग काउच पर क्या बोलीं आभा रांटा


हाल ही में आभा रांटा ने एबीपी लाइव के साथ  एक्सक्लूसिव बातचीत की है. उन्होंने इस बातचीत में कई मुद्दों पर राय रखी है. कास्टिंग काउच से लेकर भंसाली की सीरीज में उन्हें रोल कैसे मिला, इन सबका उन्होंने जवाब दिया.






आभा ने बताया कि उन्हें भगवान की दया से अभी तक सारे काम ऑडिशन के जरिए मिला है. साथ ही उन्होंने नेपोटिज्म को लेकर कहा कि इंसान के देखने का नजरिया होता है. अगर आपके अंदर कॉन्फिडेंस है तो आप जिंदगी में बहुत आगे जा सकते हैं.


शर्मिन के सपोर्ट में छोटी मल्लिकाजान


एक्ट्रेस आभा रांटा से जब उनके ड्रीम एक्टर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने झट से कार्तिक आर्यन का नाम लिया. एक्टर को चुनने की वजह उन्होंने काफी दिलचस्प बताई. उन्होंने कहा कि कार्तिक एक आउटसाइडर हैं और वह उनसे काफी कनेक्ट करती हैं.






इसी के साथ जब उनसे शर्मिन की ट्रोलिंग पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'संजय सर के सेट पर हर कोई अपना बेस्ट देता है. उनके कैरेक्टर को ऐसे ही लिखा गया था और उन्होंने अपनी तरफ से 100% देने की कोशिश की होगी'. एक्ट्रेस ने आगे कहा, कभी आपकी परफॉर्मेंस के लिए आपको तारीफ मिलती है तो कभी आप ट्रोल भी किए जाते हैं.


यह भी पढ़ें: 18 साल पहले आई थी एक फिल्म जिसमें मेन एक्टर ही निकला विलेन, कमाई के मामले में उड़ाया था गर्दा